Air Traffic: कौन है जून का हवाई यात्रा का बादशाह? जानिए किसने मारी बाजी!

भारत में घरेलू हवाई यात्रा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के ताजा आंकड़ों के अनुसार

Advertisement
Air Traffic: कौन है जून का हवाई यात्रा का बादशाह? जानिए किसने मारी बाजी!

Anjali Singh

  • July 16, 2024 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: भारत में घरेलू हवाई यात्रा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, जून 2023 में घरेलू हवाई यात्री यातायात 5.76 प्रतिशत बढ़कर 1.32 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने यह संख्या 1.24 करोड़ थी।

इंडिगो का दबदबा

डीजीसीए के मासिक आंकड़ों के अनुसार, बजट एयरलाइन इंडिगो ने जून में 80.86 लाख यात्रियों को सफर कराया, जिससे इसकी बाजार हिस्सेदारी 60.5 प्रतिशत रही। इसके बाद टाटा समूह की एयर इंडिया और विस्तारा का स्थान रहा, जिन्होंने क्रमशः 17.47 लाख और 12.84 लाख यात्रियों को उड़ान भरवाई।

एयर इंडिया और विस्तारा की स्थिति

जून में आंकड़ों के हिसाब से, एयर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी 13.1 प्रतिशत रही, वही विस्तारा की 9.6 प्रतिशत रही। विस्तारा टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस का 51:49 प्रतिशत का ज्वाइंट वेंचर है।

टाटा समूह की एयरलाइंस

एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया), जो टाटा समूह का हिस्सा है, ने जून में 7.70 लाख यात्रियों को सफर कराया, जिससे इसकी बाजार हिस्सेदारी 5.8 प्रतिशत रही। डीजीसीए के अनुसार, टाटा ग्रुप के तीनों एयरलाइन्स की कुल घरेलू यात्री यातायात में हिस्सेदारी 28.5% रही।

अन्य प्रमुख एयरलाइंस

स्पाइसजेट ने जून में 7.02 लाख यात्रियों को सफर कराया, जबकि अकासा एयर ने 5.90 लाख यात्रियों को। अकासा एयर ने देश के चार प्रमुख एयरपोर्ट्स – दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद – पर सबसे अधिक 79.5 प्रतिशत ऑन-टाइम प्रदर्शन किया। वहीं, स्पाइसजेट का ओटीपी सबसे कम 46.1 प्रतिशत रहा।

जून 2023 में घरेलू हवाई यातायात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इंडिगो ने अपनी मजबूत बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे अधिक यात्रियों को सफर कराया। अन्य एयरलाइंस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन ऑन-टाइम प्रदर्शन में अकासा एयर ने बाजी मारी। भारतीय हवाई यात्रा उद्योग तेजी से बढ़ रहा है और यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

 

ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड से कैसे करें इनकम टैक्स पेमेंट, इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें

Advertisement