Advertisement

डेंगू का आतंक: जानलेवा बीमारी से बचने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय!

गर्मी के बाद बरसात आते ही मौसम में बदलाव आ जाता है। यह बदलाव भले ही सुहाना लगे, लेकिन इस दौरान मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है।

Advertisement
Dengue terror Adopt these easy measures to avoid deadly disease
  • July 16, 2024 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: गर्मी के बाद बरसात आते ही मौसम में बदलाव आ जाता है। यह बदलाव भले ही सुहाना लगे, लेकिन इस दौरान मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है। मच्छर काटने से होने वाली बीमारियों में डेंगू सबसे खतरनाक और जानलेवा है। खासतौर पर दिल्ली NCR में बारिश के समय डेंगू का खतरा बढ़ जाता है।

हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि डेंगू में प्लेटलेट्स गिरने के साथ-साथ तेज बुखार भी आता है। ऐसे में लोग इसे सामान्य बुखार मानकर घर पर ही दवा खाने लगते हैं। लेकिन यह गलत है, और गलत दवा खाने से तबीयत और खराब हो सकती है। आइए जानते हैं कि डेंगू का इलाज कैसे होता है और डॉक्टर कौन सी दवा देते हैं।

डेंगू के लक्षण

डेंगू के लक्षण आम बुखार से थोड़े अलग होते हैं। अगर तेज बुखार, शरीर में दर्द, उल्टियां, सिर में दर्द, थकान, डायरिया और जोड़ों में दर्द हो रहा है तो यह डेंगू बुखार हो सकता है। अगर केवल बुखार और शरीर में दर्द है, तो मरीज का इलाज घर पर ही हो सकता है। डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा देकर सही किया जा सकता है, लेकिन ब्लड टेस्ट जरूर करवाना चाहिए।

डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें

डेंगू के लक्षण दिखने पर बुखार की दवा खाने की बजाय तुरंत डॉक्टर को संपर्क करें। कुछ लोग बुखार आने पर किसी भी तरह का पेन किलर, एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल दवा खा लेते हैं। इससे प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगते हैं और मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है।

डेंगू के मरीज को दी जाने वाली दवा

हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह है कि अगर डेंगू के लक्षण हल्के हैं और घर पर इलाज संभव है, तो पेरासिटामोल दवा दी जा सकती है। इस दवा से प्लेटलेट्स पर असर नहीं पड़ता है और बुखार कंट्रोल हो सकता है। पेरासिटामोल के साथ-साथ मरीज का तापमान कम करने के लिए ठंडे पानी में भिगोकर कपड़े से स्पॉन्ज भी कर सकते हैं। अगर मरीज को उल्टियां हो रही हैं, तो उसे समय-समय पर इलेक्ट्रोलाइट देना चाहिए ताकि उसके शरीर में पानी और पोषक तत्वों की कमी न हो।

डेंगू से बचाव के टिप्स

1. मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें।
2. घर के आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें।
3. पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।
4. मच्छर भगाने वाली क्रीम और स्प्रे का इस्तेमाल करें।
5. डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

डेंगू का सही इलाज और सावधानी बरतकर इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है। हमेशा सतर्क रहें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

 

ये भी पढ़ें: कैदियों के लिए स्वर्ग बना ये जेल…दी जा रही है कई सुविधाएं

Advertisement