Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गोली दिखा कर बात करते है अधिकारी, भाजपा कहती सब चंगा है, महबूबा मुफ्ती ने बताया कश्मीर का सच

गोली दिखा कर बात करते है अधिकारी, भाजपा कहती सब चंगा है, महबूबा मुफ्ती ने बताया कश्मीर का सच

Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए और पुलिस महानिदेशक को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने उन पर कश्मीरियों के साथ “पाकिस्तानी” जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया। पाकिस्तान से हो रही घुसपैठ  पीडीपी नेता ने कहा “जबकि पाकिस्तान से घुसपैठ […]

Advertisement
गोली दिखा कर बात करते है अधिकारी, भाजपा कहती सब चंगा है, महबूबा मुफ्ती ने बताया कश्मीर का सच
  • July 16, 2024 3:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए और पुलिस महानिदेशक को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने उन पर कश्मीरियों के साथ “पाकिस्तानी” जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया।

पाकिस्तान से हो रही घुसपैठ 

पीडीपी नेता ने कहा “जबकि पाकिस्तान से घुसपैठ हो रही है, डीजीपी क्या कर रहे हैं? घुसपैठ को रोकना मेरा काम है या उमर अब्दुल्ला का? सीमा पर कौन है? स्थिति से किसे निपटना है? पुलिस बल का सैन्यीकरण किसने किया है? कश्मीरियों की सोच को किसने अपराधी बनाया है?”

बंदूक की नली से बात करते 

महबूबा मुफ्ती ने मीडिया को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि लोगों को अपने विचार व्यक्त करने और विरोध करने की अनुमति नहीं दी जा रही है और जो लोग ऐसा करते हैं उन्हें जेल भेजा जा रहा है। महबूबा मुफ्ती ने कहा “अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद भाजपा कहती है ‘सब चंगा’ है, जबकि उनके डीजीपी द्वारा सभी कश्मीरी, खासकर बहुसंख्यक समुदाय अलग-थलग कर दिए गए हैं। वह उनके साथ पाकिस्तानियों जैसा व्यवहार कर रहे हैं, वह बंदूक की नली से बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेः-बीजेपी की वजह से शहीद हो रहे जवान…राहुल ने डोडा एनकाउंटर मामले में सरकार को घेरा

Advertisement