नई दिल्ली. आज से रेलवे बोर्ड अपनी यात्रियों को एक नई सुविधा देने जा रहा है, जिसके जरिए अब आप देश के बड़े स्टेशनों की तरह उन छोटे काउंटरों पर भी अपना रिजर्वेशन टिकट कैंसिल करा सकेंगे जहां सिर्फ जनरल टिकट मिलता है.
बता दें अब यात्री अपना रिजर्वेशन टिकट यूटीएस और जनरल काउंटर कहीं से भी आसानी से कैंसिल करा सकते हैं. रेलवे बोर्ड ने देश के सभी डीआरएम को आदेश देते हुए कहा है कि रेलवे स्टेशन पर ज्यादातर आरक्षण केंद्र रात 8 बजे के बाद बंद हो जाते है, जो सुबह 8 बजे खुलते हैं. लेकिन अब यह 24 घंटे खुले रहेंगे., रेल मंत्रालय ने अपनी इस नई सेवा को इंटीग्रेटेड यूटीएस एंड पीआरएस सिस्टम नाम दिया है. इस नियम के लागू होने के बाद अब पैसेंजर देश के किसी भी रेलवे स्टेशन में तय समय के अंदर रिफंड ले सकेंगे.