Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • सलमान खान को आते थे सुसाइड के ख्याल, जानिए ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के बारे में

सलमान खान को आते थे सुसाइड के ख्याल, जानिए ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के बारे में

नई दिल्ली: कई बार हम ऐसी अवस्था में हो जाते हैं कि मन में सुसाइड का ख्याल आने लगता है, अगर कभी ऐसी चीजें मन में आए भी तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. सलमान खान भी करना चाहते थे सुसाइड. भाईजान ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि कैसे वो एक ऐसी बीमारी […]

Advertisement
सलमान खान को आते थे सुसाइड के ख्याल, जानिए ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के बारे में
  • July 16, 2024 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: कई बार हम ऐसी अवस्था में हो जाते हैं कि मन में सुसाइड का ख्याल आने लगता है, अगर कभी ऐसी चीजें मन में आए भी तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. सलमान खान भी करना चाहते थे सुसाइड. भाईजान ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि कैसे वो एक ऐसी बीमारी से जूझ रहे थे जिसमें उन्हें आत्महत्या के ख्याल आते रहते थे. क्या है यह समस्या जानिए यहां

आखिर क्या है यह बीमारी

सुसाइड की समस्या का इलाज समय पर होना जरूरी है क्योंकि इसका अंजाम खतरनाक होता है. खुद सलमान खान भी ऐसी बीमारी के शिकार थे. इस बीमारी का नाम ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया है. दुनिया में लगभग लाखों लोग इससे पीड़ित हैं.इस बीमारी में इंसान के सिर, गाल और जबड़े में असहनीय दर्द होता है. इसलिए ही पीड़ित तो सुसाइड करने का ख्याल आता है.

कैसे होती है यह बीमारी

हालांकि, डॉक्टर्स इसे दिमागी बीमारी नहीं मानती है लेकिन इसके कारण तनाव, डिप्रेशन, स्लीपिंग डिसऑर्डर और खराब लाइफस्टाइल है. इसलिए दिमाग में अचानक नेगेटिव ख्याल आने लगते हैं.

ऐसे होते हैं लक्षण

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नामक बीमारी में स्किन इतनी ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है कि चेहरे को छूने में भी दर्द होता है. कई बार मरीज ब्रश तक नहीं कर पाते हैं. त्वचा के कॉन्टेक्ट में आते ही बिजली के झटके जैसा महसूस होता है. इसके अलावा बात-बात पर गुस्सा करना, हमेशा फ्यूचर को लेकर इंसिक्योर होना भी इसमें शामिल है.

Also Read…

कीमोथैरेपी के बाद काम पर वापस लौटी हिना खान, मुस्कुराहट से छुपाया अपना दर्द

Advertisement