आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक ट्वीट के बाद नेपाली मीडिया ने उनका खुलकर समर्थन किया और भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. दरअसल लालू ने सोमवार के दिन पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ''बड़े ताम-झाम से नेपाल गए थे, रिश्ता ही बिगाड़ लिया. बाकी देशों के साथ क्या होगा ?''
बड़े ताम-झाम से नेपाल गए थे, रिश्ता ही बिगाड़ लिया। बाकी देशों के साथ क्या होगा ?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 30, 2015
इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, ”नेपाल जिससे युगों-युगों से हमारा रोटी-बेटी का संबंध था उससे संबंध बिगाड़ लिए. अब चीन वहां घुस रहा है, और जनाब “World Tour” पर है.”
नेपाल जिससे युगों-युगों से हमारा रोटी-बेटी का संबंध था उससे संबंध बिगाड़ लिए. अब चीन वहाँ घुस रहा है, और जनाब “World Tour” पर है..1/2
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 30, 2015
रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू के समर्थन के बाद नेपाली मीडिया इसे भुनाने में पीछे नहीं रही.