Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • बेटी की तय नहीं हो रही शादी तो घर में करें ये बदलाव, चट से बनेगा काम

बेटी की तय नहीं हो रही शादी तो घर में करें ये बदलाव, चट से बनेगा काम

रांची: बेटी की शादी को लेकर कई बार ऐसा देखा गया है कि मां-बाप खूब परेशान रहते हैं. किसी न किसी वजह से शादी तय होकर भी टूट जाती है.

Advertisement
बेटी की तय नहीं हो रही शादी तो घर में करें ये बदलाव, चट से बनेगा काम
  • July 15, 2024 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

रांची: बेटी की शादी को लेकर कई बार ऐसा देखा गया है कि मां-बाप खूब परेशान रहते हैं. किसी न किसी वजह से शादी तय होकर भी टूट जाती है. इस स्थिति में झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे ने बताया कि घर में एक छोटा सा उपाय करने से बेटी की शादी धूमधाम से हो सकेगी.

ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे ने बताया कि बेटी की शादी ही नहीं, बल्कि बेटे भी जब नौकरी के लिए बाहर जाएं तब भी आप ये प्रयोग कर सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि बेटा-बेटी घर से बाहर निकलकर नाम रोशन के साथ सफलता पाएं तो ऐसे में आपको उनके कमरे की दिशा परिवर्तित करनी होगी. यह एक वास्तु उपाय है जिसका प्रभाव बच्चों पर पड़ता है.

ऐसे करने से होगी जल्दी शादी

ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे ने बताया कि घर की दक्षिण-पश्चिम या साउथ वेस्ट दिशा में चांद प्रभाव होता है. चांद चंचल होता है और वह एक जगह स्थिर नहीं रह सकता है. यही वजह है कि इस दिशा में आप अपने बेटे या बेटी का कमरा कर दें तो इसका प्रभाव उनके जीवन पर आपको देखने को मिलेगा. इस दिशा में बेटे का कमरा करने से तरक्की के योग बनने लगेंगे, वहीं बेटी की शादी के संयोग बनने लगेंगे.

ऐसे पड़ेगा प्रभाव

ज्योतिषाचार्य ने आगे बताया कि दक्षिण-पश्चिम दिशा शादी-विवाह के लिए काफी फायदेमंद होती है. अगर बेटी की शादी तय नहीं हो रही है तो उसका रूम साउथ वेस्ट दिशा में कर दें. आप देखेंगे कि जल्दी ही वह घर से खुशी-खुशी शादी करके विदा होगी.

यह भी पढ़ें-

कैसे होती है महंगाई दर की गणना, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और थोक मूल्य सूचकांक में अंतर समझें

Advertisement