बजट के लिए सरकार के पास कहां से पैसा आता है?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश करेंगी।  

क्या आपको पता है कि सरकार बजट के लिए पैसा कहां से लाती है?

सरकार के रेवेन्यू संरचना के मुताबिक 28 फीसदी बॉरोइंग और अन्य लायबिलिटी से पैसा आता है।  

इनकम टैक्स से 19 फीसदी और जीएसटी से 18 फीसदी पैसा आता है।  

17 फीसदी कॉरपोरेशन टैक्स और 7 फीसदी नॉन-टैक्स रीसीट से आता है।  

सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी और कस्टम्स मिलाकर सरकार को 9 फीसदी पैसा आता है।