Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘कोई गलती हुई तो माफ कर देना’ नीता अंबानी ने मीडिया के सामने क्यों जोड़े हाथ?

‘कोई गलती हुई तो माफ कर देना’ नीता अंबानी ने मीडिया के सामने क्यों जोड़े हाथ?

'कोई गलती हुई तो माफ कर देना' नीता अंबानी ने मीडिया के सामने क्यों जोड़े हाथ? 'Forgive me if you make any mistake' Why did Nita Ambani fold her hands in front of the media?

Advertisement
‘कोई गलती हुई तो माफ कर देना’ नीता अंबानी ने मीडिया के सामने क्यों जोड़े हाथ?
  • July 15, 2024 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: कल जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत-राधिका का रिसेप्शन सरेमोनी था. समारोह के बीच नीता अंबानी ने मीडिया के सामने आकर उन्हें धन्यवाद दिया. नीता अंबानी बाहर आकर पैपराजी और मीडिया से मिलीं और उनके सामने हाथ जोड़कर कहा- ‘आप सभी इतने दिनों से मेरी अनंत और राधिका की शादी और सभी फंक्शन में आ रहे हैं. मैं आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद कहती हूं।

नीता अंबानी ने क्या कहा?

इसके बाद नीता अंबानी ने कहा- ‘यह एक शादी का घर है और आपको हमारे जश्न का हिस्सा बनना चाहिए. आपके धैर्य और समझ के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. नीता अंबानी ने हाथ जोड़कर कहा- ‘यह शादी का घर है, अगर कोई गलती हो गई हो तो माफ कर देना. मुझे आशा है कि आप सभी अच्छे होंगे. नीता अंबानी आगे कहती हैं, ‘आप सभी को कल का निमंत्रण मिल गया होगा. आप कल हमारे गेस्ट बनकर आना. मैं आपका इंतजार करूंगी. हम आपके परिवार सहित आपके आगमन की प्रतीक्षा करेंगे।

पिंक साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत

इस दौरान नीता अंबानी ने कैमरे के सामने पोज भी दिए. नीता ने अपने बेटे की शादी के रिसेप्शन में गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी. नीता अंबानी ने अपने लुक को भारी हीरे की ज्वैलरी, गुलाबी बिंदी और जूड़े से पूरा किया जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान नीता अंबानी के बालों में गजरा भी लगा हुआ नजर आया। जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था.

Also read…

मेहंदी के बाद नीता अंबानी ने इस चीज पर लिखवाया बच्चों का नाम

Advertisement