Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मानवता की मिसाल: रायगढ़ पुलिस ने दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को कांवर में उठाकर पहुंचाया अस्पताल

मानवता की मिसाल: रायगढ़ पुलिस ने दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को कांवर में उठाकर पहुंचाया अस्पताल

रायपुर: रायगढ़ पुलिस ने आज मानवता की मिसाल पेश की है. पुलिस वोलों ने दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को तीन किलोमीटर कांवर में उठाकर अस्पताल पहुंचाया है.

Advertisement
मानवता की मिसाल: रायगढ़ पुलिस ने दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को कांवर में उठाकर पहुंचाया अस्पताल
  • July 14, 2024 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

रायपुर: रायगढ़ पुलिस ने आज मानवता की मिसाल पेश की है. पुलिस वोलों ने दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को तीन किलोमीटर कांवर में उठाकर अस्पताल पहुंचाया है. यह मामला कापू थाना क्षेत्र के पारेमेर घुटरूपारा गांव का है. बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला दर्द से काफी परेशान थी, लेकिन अस्पताल जाने के लिए गाड़ी की रास्ता सही नहीं था. इस स्थिति में पुलिस ने उनकी सहायता की.

मीडिय़ा रिपोर्ट के मुताबिक कापू थाना क्षेत्र के पारेमेर घुटरूपारा गांव में बरसात के दिनों में चार पहिया वाहन का पहुंचना काफी मुश्किल होता है. आपको बता दें कि जिले में कई वनांचल क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर बरसात के दिनों में चार पहिया गाड़ी का पहुंचना असंभव हो जाता है.

मानवता की मिसाल

गर्भवती महिला सुष्मिता को दर्द होने पर परिवार वालों ने सहायता के लिए डायल 112 को बुलाया. इसके बाद कांस्टेबल विपिन किशोर खलखो पैदल ही महिला के घर पहुंचे और उसे कांवर में उठाकर गाड़ी तक ले गए. लेकिन बीच में पहाड़ी नाला होने की वजह से पुलिस की गाड़ी वहां पहुंच नहीं सकी.

रास्ते में हुआ बच्चे का जन्म

पुलिस जवान ने करीब 3 किलोमीटर पहाड़ी नाला को पार कर 112 वाहन तक महिला को पहुंचाया. दर्द से जूझ रही महिला को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था. अस्पताल ले जाने के क्रम में दर्द अधिक बढ़ जाने से गाड़ी को रास्ते में ही रोका गया और नाला किनारे एक पेड़ के नीचे महिला ने बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद मां और बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमरगा ले जाया गया, जहां डॉक्टर की देखरेख में उनका इलाज किया गया. अब दोनों सुरक्षित हैं.

Advertisement