Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अनंत-राधिका की शादी में क्यों नहीं गए थे विराट कोहली, सामने आई वजह

अनंत-राधिका की शादी में क्यों नहीं गए थे विराट कोहली, सामने आई वजह

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. विराट और अनुष्का शर्मा को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में निमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने शादी में शिरकत नही की. अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का वीडियो सामने आया है जिसमें वो कृष्णा […]

Advertisement
अनंत-राधिका की शादी में क्यों नहीं गए थे विराट कोहली, सामने आई वजह
  • July 14, 2024 8:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. विराट और अनुष्का शर्मा को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में निमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने शादी में शिरकत नही की. अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का वीडियो सामने आया है जिसमें वो कृष्णा दास के भजनों का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं.ये पहली बार नही है जब विराट कोहली किसी धार्मिक स्थल पर पहुंचे हों. कुछ समय पहले ही विराट कोहली वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम में भी प्रवचन सुनने पहुंचे थे.

 

परिवार समेत लंदन में हैं विराट कोहली

टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद भारत में खिलाड़ियों ने सेलिब्रेशन किया था. इस सेलिब्रेशन में विराट कोहली भी भारत आए थे लेकिन अगले ही दिन विराट कोहली फ्लाइट पकड़कर लंदन के लिए रवाना हो गए थे. विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा पहले से ही लंदन में थे. ऐसी खबरें आ रही थीं कि विराट कोहली इंग्लैंड की नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और क्रिकेट से रिटायर होने के बाद परिवार सहित लंदन में ही रह सकते हैं.

 

शादी में रहा क्रिकेटर्स का जमावड़ा

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भारतीय क्रिकेट के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा रहा. रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, इशान किशन, क्रुनाल पांड्या जैसे खिलाड़ी परिवार समेत शादी में शरीक हुए थे. पूर्व खिलाड़ियों की बात करें तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और के. श्रीकांत जैसे खिलाड़ी सम्मिलित हुए थे.

ये भी पढ़ें-ट्रंप के अपने ही बने जानी दुश्मन! पहले दिया 1250 रुपए का चंदा.. फिर मार दी गोली

ट्रंप पर हमले में जानबूझकर हुई लापरवाही! चश्मदीद बोला- रैली में साफ-साफ दिख रहा था बंदूकधारी

Advertisement