Advertisement

अनंत-राधिका की शादी में क्यों नहीं शामिल हुईं करीना, पोस्ट कर कही बड़ी बात!

अनंत-राधिका की शादी में क्यों नहीं शामिल हुईं करीना, पोस्ट कर कही बड़ी बात! Why did Kareena not attend Anant-Radhika's wedding, said a big thing by posting!

Advertisement
अनंत-राधिका की शादी में क्यों नहीं शामिल हुईं करीना, पोस्ट कर कही बड़ी बात!
  • July 14, 2024 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी शुक्रवार (12 जुलाई) को मुंबई में धूमधाम से हुई. इस दौरान देश-विदेश से सैकड़ों दिग्गज हस्तियां पहुंचीं. शादी से पहले हर फंक्शन में अंबानी परिवार के साथ कई सेलिब्रिटीज शिरकत करते नजर आए. अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए करीना कपूर खान भी अपने पति सैफ अली खान के साथ जामनगर पहुंचीं. इस दौरान उनका लुक काफी वायरल हुआ था. करीना ने अपनी शादी की ज्वैलरी भी पहनी थी लेकिन शादी के फंक्शन में सैफ और करीना नजर नहीं आए।

क्या लिखा था पोस्ट पर

इसी बीच शादी में शामिल न हो पाने के कारण करीना ने पोस्ट किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- आप दोनों को जीवन भर खुशियों की शुभकामनाएं. हम जश्न से चूक गए, हमारी ओर से ढेर सारा प्यार।’ करीना और सैफ.

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में क्यों नहीं पहुंचीं करीना कपूर? पोस्ट कर कही ये बात

करीना ने बताई बड़ी वजह

सैफ अली खान और करीना परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. दोनों अपने परिवार के साथ विदेश में हैं। माना जा रहा है कि इसी वजह से ये दोनों शुक्रवार-शनिवार को समारोह में शामिल नहीं हो सके. करीना की पोस्ट पर आए कमेंट्स से पता चलता है कि बेबो यानी करीना सैफ के साथ ग्रीस में हैं।

Also read…

अक्षय कुमार की सरफिरा का बुरा हाल, दो दिन में 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी

Advertisement