Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • By Election: उपचुनाव में INDIA का जलवा, अयोध्या के बाद बद्रीनाथ में भी भाजपा हारी

By Election: उपचुनाव में INDIA का जलवा, अयोध्या के बाद बद्रीनाथ में भी भाजपा हारी

Bypolls Result 2024: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। इन सीटों पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था। इसमें से कांग्रेस को 4, टीएमसी को 4, बीजेपी को 2, आप, डीएमके और निर्दलीय के हिस्से में 1-1 सीटें आईं हैं। इस तरह से सात राज्यों की […]

Advertisement
By Election: उपचुनाव में INDIA का जलवा, अयोध्या के बाद बद्रीनाथ में भी भाजपा हारी
  • July 13, 2024 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Bypolls Result 2024: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। इन सीटों पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था। इसमें से कांग्रेस को 4, टीएमसी को 4, बीजेपी को 2, आप, डीएमके और निर्दलीय के हिस्से में 1-1 सीटें आईं हैं। इस तरह से सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है। इंडिया गठबंधन ने 13 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की है। खास बात यह रही कि लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट बुरी तरह हारने वाली भाजपा उत्तरखंड की बद्रीनाथ विधानसभा सीट भी हार गई है. सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड कर रहा है.

कौन कहां से जीता-

बंगाल की सभी 4 सीटों पर दीदी का कब्ज़ा, बीजेपी का सूपड़ा साफ़।
हिमाचल की तीन में से दो सीट कांग्रेस को और एक बीजेपी के हिस्से में।
पंजाब की जालंधर सीट पर जीती AAP
उत्तराखंड में दोनों सीट मंगलौर और बद्रीनाथ पर कांग्रेस ने दर्ज की जीत।
तमिलनाडु की विक्रावंडी सीट पर DMK का कब्ज़ा।
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट बीजेपी ने जीती।
बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय की जीत।

रुपौली में हारी बीमा भारती

बीमा भारती 2005 से रुपौली विधानसभा सीट से चुनाव जीत रही हैं। वो 5 बार यहां से विधायक रह चुकी हैं। लोकसभा चुनाव में जदयू छोड़कर राजद के टिकट पर चुनाव लड़ी लेकिन पप्पू यादव से हार गईं। इसके बाद राजद ने विधानसभा उपचुनाव में फिर से उतारा लेकिन यहां भी वो हार गईं। बता दें कि रुपौली सीट पर वैश्य, कोइरी, कुशवाहा,कुर्मी वोटर्स की संख्या ज्यादा है। साथ ही यादव और मुस्लिम वोटर्स के अलावा सवर्ण वोटर्स भी अच्छी संख्या में हैं।

 

रुपौली हारने के बाद नीतीश को भड़काने में जुटी RJD! खेला ये दांव

Advertisement