मुंबई. क्रिकेटर हरभजन सिंह दोबारा शादी के बंधन में बंधने जा रहें है. ख़बरों के मुताबिक कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ में हरभजन अपनी पत्नी गीता बसरा से दोबारा शादी करते नजर आएंगे. शो के दौरान मेंहदी और संगीत जैसी शादी की सभी रस्में निभाई जाएंगी.
भज्जी अपनी बीवी गीता से ही कपिल के शो पर दूबारा शादी करेंगे क्योंकि कपिल इस शादी में नहीं पहुंच पाए थे. कपिल उस समय भारत से बाहर थे इसलिए उन्होंने अपने शो पर भज्जी की शादी फिर से कराने का फैसला किया है. गीता और भज्जी ने 29 अक्टूबर को जालंधर में शादी रचाई थी.