नई दिल्ली: ब्रिटेन में हेट क्राइम के केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बीच ग्रेवसेंड में स्थित एक गुरुद्वारे में हेट क्राइम का मामला सामने आया है. यहां पर एक 17 साल के नाबालिग ने श्रद्धालुओं पर कृपाण से हमला कर दिया है. इस हमले 2 पंजाबी युवतियां घायल हो गईं हैं. […]
नई दिल्ली: ब्रिटेन में हेट क्राइम के केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बीच ग्रेवसेंड में स्थित एक गुरुद्वारे में हेट क्राइम का मामला सामने आया है. यहां पर एक 17 साल के नाबालिग ने श्रद्धालुओं पर कृपाण से हमला कर दिया है. इस हमले 2 पंजाबी युवतियां घायल हो गईं हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना गुरुवार शाम (ब्रिटेन के समयानुसार) ग्रेवसेंड के गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा में सामने आई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब श्रद्धालु गुरुद्वारा परिसर में माथा टेक रहे थे तभी वहां आरोपी किशोर सिख श्रद्धालु बनकर परिसर में घुसा. उसने माथा टेकते वक्त वहां पर रखी कृपाण को उठा लिया और श्रद्धालुओं की ओर बढ़ा. इसके बाद उसने उनपर (श्रद्धालुओं) हमला करना शुरू कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने श्रद्धालुओं की सहायता से आरोपी को पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी किशोर से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी किशोर ब्रिटेन का ही नागरिक है. घटना में घायल हुईं युवतियों ने कहा है कि अगर वहां मौजूद श्रद्धालु आरोपी को काबू ना करते तो वो उन्हें मार डालता. आरोपि लड़का श्रद्धालुओं को मारने की नीयत से ही गुरुद्वारे के परिसर में घुसा था.
ब्रिटेन के इस क्रिश्चियन नेता ने गीता पर हाथ रखकर ली सांसदी की शपथ, PM मोदी का है कट्टर समर्थक