ज्यादा खर्चे किए बिना पुराने फर्नीचर को दे नया रंग, जानिए कैसे?

अपने घर के फर्नीचर व अन्य एक्सेसरीज को फिर से नया रूप देकर आप अपने घर को नए अंदाज में खूबसूरती से सजा सकते हैं. 'स्टिचवुड डॉट कॉम' की इंटीरियर डिजाइनर और विशेषज्ञ स्वाति गुप्ता का कहना है कि बिना अतिरिक्त खर्च किए अपने पुराने फर्नीचर और एक्सेसरीज को नया रूप दे सकते है.

Advertisement
ज्यादा खर्चे किए बिना पुराने फर्नीचर को दे नया रंग, जानिए कैसे?

Admin

  • November 30, 2015 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. अपने घर के फर्नीचर व अन्य एक्सेसरीज को फिर से नया रूप देकर आप अपने घर को नए अंदाज में खूबसूरती से सजा सकते हैं. ‘स्टिचवुड डॉट कॉम’ की इंटीरियर डिजाइनर और विशेषज्ञ स्वाति गुप्ता का कहना है कि बिना अतिरिक्त खर्च किए अपने पुराने फर्नीचर और एक्सेसरीज को नया रूप दे सकते है. 
 
अपनाए ये तरीके
 
-अपने पुराने फर्नीचर को नया अंदाज देने के लिए उन्हें चमकीले रंगों से फिर से पेंट करें या आप इनके लिए रंगीन अपहोल्स्ट्री का प्रयोग करके भी इन्हें नया रूप दे सकते हैं.
 
-अगर आपके पास कोई पुरानी कॉफी टेबल है जो पुरानी होने के कारण अब बेकार लगने लगी है तो उसे एक शानदार बेंच बना सकते हैं. इसके लिए टेबल के फ्रेम को पेंट करें और ऊपर एक आरामदायक कुशन लगा दें.
 
-आपकी पुरानी प्लेट्स या मग्स में दरारें पड़ गई हैं तो उन्हें तोड़कर फूलदान या साइड टेबल पर खूबसूरत आकृतियों में चिपकाएं.
 
-अपनी पुरानी सीढ़ी में हर पायदान पर कुछ लकड़ी के फट्टे रखें. इस प्रकार आप अपना रस्टिक बुक शेल्फ तैयार कर सकते हैं.
 
-घर में पड़ी जैम और अचार की खाली बोतलों को भी फेंकने की जगह उन्हें बेहद खूबसूरत रूप दिया जा सकता है. इनसे खूबसूरत    लैंप शेड बनाकर घर के किसी कोने को रोशन किया जा सकता है या आप इन्हें कमरे की छत पर भी लगा सकते हैं.
 
 
IANS
 
 

Tags

Advertisement