Advertisement
  • होम
  • टेक
  • G.O.A.T Sale: Flipkart ने किया G.O.A.T सेल का ऐलान, इन चीजों पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

G.O.A.T Sale: Flipkart ने किया G.O.A.T सेल का ऐलान, इन चीजों पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

G.O.A.T Sale: Flipkart ने किया G.O.A.T सेल का ऐलान, इन चीजों पर मिलेगा भारी डिस्काउंट G.O.A.T Sale: Flipkart announces G.O.A.T Sale, huge discounts will be available on these things

Advertisement
G.O.A.T Sale: Flipkart ने किया G.O.A.T सेल का ऐलान, इन चीजों पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  • July 12, 2024 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Phone Sale: फ्लिपकार्ट ने अपनी G.O.A.T सेल की घोषणा की है, इस सेल के दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन, लैपटॉप, मोबाइल एक्सेसरीज और होम अप्लायंसेज पर जबरदस्त डील्स और ऑफर्स मिलेंगे. फ्लिपकार्ट की G.O.A.T सेल के साथ वर्ष की सर्वोत्तम डील पाने के लिए तैयार हो जाइए! इस सेल में आपको iPhone 15 से लेकर स्मार्ट टीवी तक पर 80% तक का भारी डिस्काउंट मिलेगा. चाहे आप अपने गैजेट्स को अपग्रेड करना चाह रहे हों या कोई नया घरेलू सामान खरीदना चाह रहे हों, यह आपके लिए बड़ी बचत करने और किफायती कीमतों पर सर्वोत्तम चीजें घर लाने का मौका है।

इन दोनों आइटम पर तगड़ा ऑफर

इस सेल में आपको iPhone 15, Vivo, Redmi और OnePlus जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन पर छूट मिलेगी। हालांकि, अभी इन डील्स की पूरी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इतना तय है कि ग्राहक शानदार डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे। इसके साथ ही लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर भी भारी छूट मिलेगी।

होम अप्लायंसेज पर छूट

फ्लिपकार्ट की इस सेल में आपको स्मार्ट TV और होम अप्लायंसेज पर भी बड़ी छूट मिलेगी. कंपनी ने कहा है कि TV, वॉशिंग मशीन, आरओ, प्रिंटर, मिक्सर आदि पर 80% तक की छूट मिलेगी। यह उन लोगों के लिए अच्छा मौका है जो अपने घर के लिए नया सामान खरीदना चाहते हैं।

जानें सेल की डेट

फ्लिपकार्ट ने अभी सेल की तय तारीख नहीं बताई है, लेकिन यह जल्द ही शुरू होगी। ग्राहक इस सेल के दौरान अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स कम कीमत पर खरीद पाएंगे। फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे इस सेल का हिस्सा बनें और बेहतरीन डील्स का फायदा उठाने के लिए तैयार रहें।

Also read…

ये रिक्शा है या तहखाना? यात्री गिनते-गिनते थक जाएंगे, वीडियो देखने के बाद अपनी आंखों पर नहीं होगा यकीन

Advertisement