Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अज़ूबा: चूहों के बिल से अचानक निकलने लगे कोबरा के बच्चे, करीब 100 से ज्यादा निकले….

अज़ूबा: चूहों के बिल से अचानक निकलने लगे कोबरा के बच्चे, करीब 100 से ज्यादा निकले….

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के एक गांव में घर के अंदर बने चूहों के बिल से अचानक से कोबरा के बच्चे निकलने लगे.

Advertisement
baby cobra
  • July 11, 2024 7:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के एक गांव में घर के अंदर बने चूहों के बिल से अचानक से कोबरा के बच्चे निकलने लगे. देखते ही देखते सांप के बच्चों की संख्या बढ़ती चली गई. इन्हें पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाया गया. गिनती में करीब 100 से ज्यादा सांप के बच्चे निकले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

निकले 100 से ज्यादा बच्चे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्टील की बाल्टी जमीन पर रखी हुई है, जिसमें काली रंग की कोबरा के कई बच्चे दिखाई दे रहा है. इस दौरान एक व्यक्ति अपने हाथ में एक स्टीक लेकर कोबरा के बच्चे को इधर-उधर कर रहा है. ऐसा लग रहा है कि उस व्यक्ति को बिल्कुल कोबरा के बच्चे से डर नहीं लग रहा है. वहीं स्टील की बाल्टी में काली रंग की कोबरा के बच्चे इसध-उधर भाग रहा है.

वैसे तो कोबरा सांप देखते ही डर से लोग भाग जाते है, क्योंकि कोबरा सांप बहुत ही खतरनाक होता है, इसके काटने से बहुत कम ही लोग जिंदा बच पाते है. सांप अक्सर बारिश के मौसम में बाहर निकलते है. इसी दौरान अक्सर सांप देखने को मिल जाते है.

दोबारा न हो नीट परीक्षा…पेपर लीक मामले में केंद्र ने SC में दाखिल किया हलफनामा

Advertisement