नई दिल्ली: अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. इस साल सिनेमाघरों में खिलाड़ी कहे जाने वाले यानि अक्षय कुमार की यह दूसरी फिल्म हैं. इससे पहले भी उन्हें ‘बड़े मियाँ और छोटे मियाँ’ फिल्म में देखा जा चुका हैं. यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास […]
नई दिल्ली: अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. इस साल सिनेमाघरों में खिलाड़ी कहे जाने वाले यानि अक्षय कुमार की यह दूसरी फिल्म हैं. इससे पहले भी उन्हें ‘बड़े मियाँ और छोटे मियाँ’ फिल्म में देखा जा चुका हैं. यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमल नहीं दिखाई, जिस वजह से इस फिल्म को फ्लॉप का सामना करना पड़ा. इससे पहले भी अक्षय कुमार की और भी फिल्मों ने कुछ खास कारोबार नहीं किया हैं. खिलाड़ी और उनकी टीम को ‘सरफिरा’ से काफी उम्मीदें है. फिल्म देख चुके समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया दी हैं. अब देखना यह होगा कि दर्शकों से कितन प्यार सरफिरा को मिलेगा.
बड़े मियाँ छोटे मियाँ
बड़े मियाँ छोटे मियाँ इस साल ईद के अवसर पर 11 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादुई करिश्मा दिखने में नाकामयाब रही. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.65 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. पहले सप्ताह की कमाई 49.9 करोड़ रूपये रही थी. इस फिल्म को करीब 350 करोड़ के बजट में बनाया गया था. टाइगर श्रॉफ और अक्षय का एक्शन भी दर्शकों पर जादू नहीं चला पाया. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 110 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. यह फिल्म बहुत बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई.
मिशन रानीगंज
अक्षय कुमार की यह फिल्म अक्तूबर 2023 को थिएटर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने करीब 55 करोड़ रूपये की लागत से बनी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. यह फिल्म जसवंत सिंह गिल के जीवन पर बनाई गई है. इस बायोपिक में अक्षय कुमार फ्लॉप रहे. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 2.8 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. इस फिल्म ने पहले सप्ताह में 18.25 करोड़ रूपये तक की कमाई कर पाई थी. मिशन रानीगंज फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 46 करोड़ रूपये तक ही कमाई कर सकी. कुल मिलाकर यह फिल्म मेकर्स के लिए घाटे में रही.
ओएमजी-2
बीते वर्ष अगस्त में रिलीज हुई अक्षय कुमार की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही. इस फिल्म के बारे में बात हो और पंकज त्रिपाठी की बात न हो, तो यह नाइंसाफी होगी. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी की दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जित लिया था. ओएमजी-2 फिल्म करीब 60 करोड़ के बजट में बनी थी और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 221.75 करोड़ रूपये तक रही थी. हालांकि यह फिल्म गदर-2 से मुकाबले के बाद भी फिल्म ने अच्छे कलेक्शन किया और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई.
सेल्फी
बीते साल फरवरी में ही रिलीज हुई अक्षय किमार और इमरान हाशमी अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. यह फिल्म करीब 100 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 24.6 करोड़ रूपये ही रही.
राम सेतु
अक्षय कुमार की यह फिल्म वर्ष 2022 में रिलीज हुई. इसे 150 करोड़ रुपये बजट में बनाया गया था. यह फिल्म रिलीज हुई तो कमाई के मामले में औसत फिल्म बनकर रह गई. अक्षय कुमार के अलावा इसमें जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भारुचा भी नजर आईं. ओपनिंग डे पर 15.25 कलेक्शन करने वाली रही और वर्ल्डवाइड कमाई 96.74 करोड़ रुपये रही. अक्षय कुमार की काम कमाई करने वाले फिल्मों में सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन,बच्चन पांडे, सूर्यवंशी और बेल बॉटम जैसी फिल्मे शामिल हैं.
ये भी पढ़े :-