Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • तीन बार और डसूंगा…नौवीं बार तू नहीं बचेगा…फतेहपुर के विकास का दावा- सांप ने सपने में आकर कही ये बात

तीन बार और डसूंगा…नौवीं बार तू नहीं बचेगा…फतेहपुर के विकास का दावा- सांप ने सपने में आकर कही ये बात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में विकास दुबे नाम के युवक को डेढ़ महीने के अंदर सांप ने छठी बार काट लिया है. खास बात यह है कि उपचार के बाद इस बार भी विकास दुबे ठीक हो गया.

Advertisement
तीन बार और डसूंगा…नौवीं बार तू नहीं बचेगा…फतेहपुर के विकास का दावा- सांप ने सपने में आकर कही ये बात
  • July 11, 2024 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में विकास दुबे नाम के युवक को डेढ़ महीने के अंदर सांप ने छठी बार काट लिया है. खास बात यह है कि उपचार के बाद इस बार भी विकास दुबे ठीक हो गया. इस घटना से विकास के परिजनों के साथ-साथ आसपास के लोग भी हैरान हैं. परिजन इससे डरे-सहमे हैं, लेकिन इस बीच पीड़ित विकास दुबे ने एक नया दावा कर सभी को हैरान कर दिया है.

विकास दुबे का कहना है कि सांप ने मुझे हमेशा शनिवार और रविवार को ही डसा है. जब सांप ने तीसरी बार काटा था तो उसी रात मेरे सपने में वो सांप आया था और मुझसे बोला था कि मैं तुझे 9वीं बार काटूंगा. 8वीं बार तक तो तू बच जाएगा, लेकिन 9वीं बार तुझे कोई भी शक्ति, तांत्रिक और डॉक्टर नहीं बचा पाएगा. तुझे अपने साथ ले जाऊंगा।

डेढ़ महीने से चल रहा सांप के डसने का सिलसिला

पीड़ित के परिजनों के मुताबिक पहली बार दो जून की रात करीब 9 बजे बिस्तर से उतरते वक्त विकास को सांप ने काटा था, जिसके बाद एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिए वो ले गए, जहां दो दिन तक विकास भर्ती रहा और ठीक होकर घर आ गया, लेकिन 10 जून की रात फिर विकास को सांप ने काट लिया, जिसके बाद परिजन उसी निजी अस्पताल में विकास को ले गए और इलाज हुआ फिर ठीक होकर वो घर चला आया. ये सिलसिला चलता रहा..17 जून को फिर सांप ने डस लिया फिर उसी अस्पताल में ले गए और इलाज हुआ और वो ठीक हो गया. इस घटना के 4 दिन बाद फिर विकास को अपना शिकार बना लिया. इसके बाद मौसी के यहां विकास गया, लेकिन सांप ने वहां भी काट लिया. हाल ही में वो चाचा के यहां गया था, लेकिन वहां भी कांड हो गया. चाचा के यहां भी सांप ने डस लिया. इस घटना से सब दहशत में हैं.

दोबारा न हो नीट परीक्षा…पेपर लीक मामले में केंद्र ने SC में दाखिल किया हलफनामा

Advertisement