Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनंत-राधिका की शादी के वजह से मुबंई एयरपोर्ट पर लगने वाला है भारी जाम, जाने कैसे

अनंत-राधिका की शादी के वजह से मुबंई एयरपोर्ट पर लगने वाला है भारी जाम, जाने कैसे

Anant Radhika wedding :रिलांयस प्रमुख के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी कल मुंबई में होने जा रही है.इस शादी में शामिल होने के लिए दुनियाभर की कई जानी-मानी हस्तियों को न्योता भेजा गया है. इनमें बिजनेस, राजनीति और फिल्मी जगत के कई दिग्गज शामिल होने वाले है.रॉयटर्स […]

Advertisement
  • July 11, 2024 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Anant Radhika wedding :रिलांयस प्रमुख के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी कल मुंबई में होने जा रही है.इस शादी में शामिल होने के लिए दुनियाभर की कई जानी-मानी हस्तियों को न्योता भेजा गया है. इनमें बिजनेस, राजनीति और फिल्मी जगत के कई दिग्गज शामिल होने वाले है.रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अंबानी परिवार के मेहमानों को लाने और ले जाने के लिए तीन फाल्कन-2000 विमानों को किराये पर लिया है. इस शादी के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा प्राइवेट विमानों के आने की संभावना है.अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को होने वाली है. शादी के बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन होगा .इसके बाद 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा. ये सभी कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित की जाएगी .

कौन-कौन आ रहा है

अनंत और राधिका की शादी में शामिल होने के लिए ग्लोबल कंपनियों के प्रमुख आ रहे हैं. इसमें एचएसबीसी ग्रुप के चेयरमैन मार्क टकर, सऊदी अरामको के सीईओ अमीन नसर,एडोबी के सीईओ शांतनु नारायण, मॉर्गन स्टेनली के एमडी माइकल ग्रिम्स, बीपी के सीईओ मरे औचिनक्लोस, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन जे ली, मुबादला के एमडी खालदून अल मुबारकलॉकहीड मार्टिन के सीईओ जेम्स टैक्लेट, एरिक्सन के सीईओ बोर्ज एकहोम और टेमासेक के सीईओ दिलहान पिल्ले शामिल हैं। इसके साथ ही एचपी के प्रेजिडेंट एनरिक लोरेस, एडीआईए बोर्ड के सदस्य खलील मोहम्मद शरीफ फौलाथी, कुवैत निवेश प्राधिकरण के एमडी बदर मोहम्मद अल-साद, नोकिया के प्रेजिडेंट टॉमी उइटो, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन की सीईओ एम्मा वाल्म्सली, जीआईसी के सीईओ लिम चाउ किआट और मोएलिस एंड कंपनी के वाइस चेयरमैन एरिक कैंटर को भी न्योता भेजा गया है .

ये भी पढ़े :अनंत-राधिका की वेडिंग में हो रहा 40 दिनों का ग्रैंड भंडारा, खाने में मिलेगा पनीर से लेकर पुलाव

Advertisement