खुशखबरी: 58 पैसे पेट्रोल, 25 पैसे डीजल सस्ता हुआ

वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की घटती कीमतों की वजह से सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 58 पैसे प्रति लीटर व डीजल के दाम 25 पैसे प्रति लीटर सस्ते कर दिए हैं. ये दरें सोमवार रात से लागू होंगी. नई दर के हिसाब से दिल्ली में अब डीजल 45.55 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 59.48 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा.

Advertisement
खुशखबरी: 58 पैसे पेट्रोल, 25 पैसे डीजल सस्ता हुआ

Admin

  • December 1, 2015 2:11 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की घटती कीमतों की वजह से सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 58 पैसे प्रति लीटर व डीजल के दाम 25 पैसे प्रति लीटर सस्ते कर दिए हैं. ये दरें सोमवार रात से लागू हो गई है. नई दर के हिसाब से दिल्ली में अब डीजल 45.55 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 59.48 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा.
 
कोलकाता में पेट्रोल 65.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल 50.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल अब 60.80 रुपए प्रति लीटर और डीजल 47.75 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा.
 
क्यों घटीं कीमतें?
क्रूड की कीमतों में गिरावट के बावजूद एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से तेल कंपनियों का मार्जिन घटा है, क्योंकि कंपनियों ने ड्यूटी का बोझ ग्राहकों तक नहीं बढ़ाया था. वैसे भी, सर्दी के मौसम में क्रूड की मांग बढ़ती है, इससे कीमतों पर भी असर देखने को मिलता है. वहीं पिछले कुछ समय से डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी साफ देखने को मिली है. इसलिए क्रूड में गिरावट का असर कम हो गया है.

Tags

Advertisement