नई दिल्ली: आपने कई तरह के सांपों का वीडियो देखा ही होगा. उनमें से कुछ ऐसे सांप को भी देखा होगा, जिसको देखने के बाद आप काफी ज्यादा डर जाते होंगे. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति शेनझेन की […]
नई दिल्ली: आपने कई तरह के सांपों का वीडियो देखा ही होगा. उनमें से कुछ ऐसे सांप को भी देखा होगा, जिसको देखने के बाद आप काफी ज्यादा डर जाते होंगे. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति शेनझेन की यात्रा के दौरान अपने पैंट में 104 सांपों की तस्करी करने की कोशिश की.
वीडियो में आप देख सकते है कि, कस्टम विभाग के दो अधिकारीयों ने प्लास्टिक की थैली में झांका, तो देखा कि लाल, गुलाबी और सफेद रंग के सांप भरे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि एक अज्ञात यात्री को कस्टम अधिकारियों ने उस समय रोका, जब वह हांगकांग से निकलकर सीमावर्ती शहर शेनझेन की तरफ जाने की कोशिश कर रहा था.
A man in China tried to smuggle 104 snakes in his trousers while traveling to Shenzhen. 🏃♀️🫣 pic.twitter.com/feBsX5bT6o
— Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) July 10, 2024
जब जांच की गई, तो देखा गया कि यात्री के पैंट के अंदर की जेबों में 6 कैनवास के बैग भरे हुए थें, जो पूरी तरह से सील थें. जब बैगों को खोलकर देखा गया, तो इनमें कई तरह के रंग-बिरंगे सांप रखे हुए थें. बयान में आगे कहा कि अधिकारियों ने 104 शल्क युक्त सांपों को पकड़ा हुआ है.
इनमें सांपों में दूध और मकई वाले सांप भी शामिल थें. जिनमें से कई गैर-देशी प्रजातियां थीं. वे काफी छोटे-छोटे थें, जिस वजह से उन्हें पतलुन में ले जाया सकता था. फिलहाल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जा रही है.