Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनंत-राधिका की शादी में अमेरिका से आएंगी हसीनाएं, जानें कौन हैं वो?

अनंत-राधिका की शादी में अमेरिका से आएंगी हसीनाएं, जानें कौन हैं वो?

Anant Radhika : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन के बंधने वाले है .शादी से पहले की सभी रस्में हो रही है.बता दें बीते  दिन शिवशक्ति पूजा सम्पन्न हुई. इसी के साथ, शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट भी सामने आ रही है .मेहमानों की लिस्ट में दो नए […]

Advertisement
  • July 11, 2024 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Anant Radhika : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन के बंधने वाले है .शादी से पहले की सभी रस्में हो रही है.बता दें बीते  दिन शिवशक्ति पूजा सम्पन्न हुई. इसी के साथ, शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट भी सामने आ रही है .मेहमानों की लिस्ट में दो नए नाम जुड़े हैं। आइए जानते हैं कौन है वो नए नाम

शादी में किम भी

अनंत अंबानी के शादी में दुनियाभर से कई मेहमान आ रहे हैं .बता दें आपको की इन मेहमानों को  लेकर चर्चा बनी हुई है। अब विदेशी मेहमानों की लिस्ट सामने आई है. इस शादी में जो शामिल होंगे. यह शादी  मुंबई के बांद्रा कुर्ला सेंटर के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित की जाएगी . इस शादी में हॉलीवुड की मशूहर सिंगर किम कार्दशियन और ख्लोए कार्दशियन भी शामिल होंगी . इसके अलावा, जेफ कून्स और पीटर डायमेंडिस जे शेट्टी भी शादी में शामिल होने वाले है.वहीं  ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और टोनी ब्लेयर और पूर्व स्वीडिश प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ड्ट और पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ,पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर भी शादी में आएंगे।

 डेविड बेकहम होंगे खास मेहमान

अंबानी परिवार की इस शादी में खेल जगत के मशूहर खिलाड़ी शामिल होंगे .इस शादी में खेल जगत के फेमस फुटबॉलर डेविड बेकहम और उनकी पत्नी विक्टोरिया बेकहम भी शिरकत लेंगे.

ये भी पढ़े :अनंत-राधिका की शादी समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी? जाने …

Advertisement