राजस्थान में कुछ ही दिनों में 3 लाख लोग हुए बेरोजगार, 800 फैक्ट्रियों में लगे ताले, कारोबारियों को लगा झटका Within a few days, 3 lakh people became unemployed in Rajasthan, 800 factories were locked, businessmen got a shock.
जयपुर: पिछले दो महीनों में राजस्थान में 800 से ज्यादा फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं, जिससे करीब 3 लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं. इस बेरोजगारी से सबसे ज्यादा प्रभावित जोधपुर जिला हुआ है. यहां के हैंडीक्राफ्ट, कपड़ा, मसाले जैसे उद्योगों को हर साल 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो रहा है.
दरअसल, मालवाहक शिप पर हूती विद्रोहियों के लगातार हमलों के कारण शिपिंग कंपनियों ने राजस्थान का माल विदेश भेजने का दरों में कई गुना वृद्धि कर दी है। इसके चलते सैकड़ों करोड़ रुपये के नंबर रद्द हो गए हैं. राजस्थान में हैंडीक्राफ्ट की उत्पत्ति जोधपुर, फिर जयपुर, रतनगढ़, सरदारशहर से होती है।
यहां लकड़ी-लोहे के फर्नीचर, संगमरमर की छोटी-छोटी वस्तुएं, हड्डी के काम की वस्तुएं, पेंटिंग, सजावटी वस्तुएं, चमड़े के फर्नीचर, बैग, तकिए और अन्य कपड़ा वस्तुएं निर्यात की जाती हैं। सालाना टर्नओवर 5000 से 6000 करोड़ के बीच है.
कई प्रतिष्ठित विदेशी कंपनियां 2 महीने पहले ऑर्डर देती हैं। शिपिंग लाइनों (मालवाहक जहाजों) के जरिए विदेश पहुंचता है। पिछले 2 महीने में यह कारोबार 40 % तक कम हो गया है. सिर्फ 4000 करोड़ रुपए का बिजनेस बचा है।
यह समस्या हौथी विद्रोहियों के कारण पैदा हुई है. यमन के हौथी विद्रोही एशिया को यूरोप और अमेरिका से जोड़ने वाले लाल सागर के समुद्री मार्ग स्वेज नहर से गुजरने वाले सभी मालवाहक जहाजों पर मिसाइलों से हमला कर रहे हैं। अब मालवाहक जहाजों को अपना मार्ग बदलना पड़ता है, जिसके कारण राजस्थान से फ्रांस, इटली और इंग्लैंड जैसे शहरों की समुद्री दूरी दोगुनी हो गई है। ऐसे में माल ढुलाई कंपनियों ने भी अपना शिपमेंट चार्ज 10 गुना तक बढ़ा दिया है. पहले एक कंटेनर भेजने में 500 डॉलर का खर्च आता था, अब इसका किराया 4000 डॉलर तक पहुंच गया है.
Also read…
भाई लव सिन्हा अभी भी हैं सोनाक्षी सिन्हा से नाराज? इस फैमिली फोटो से बहन को रखा बाहर!