Advertisement

उन्नाव में भीषण रोड एक्सीडेंट, 18 की मौत, सड़क पर बिखरीं लाशें

Accident In Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर टैंकर और डबल डेकर बस में भीषण टक्कर होने से 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले लोग बिहार के रहने वाले हैं। जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें 14 पुरुष, 2 महिलाएं और दो बच्चे हैं। वहीं 30 लोग घायल बताये […]

Advertisement
उन्नाव में भीषण रोड एक्सीडेंट, 18 की मौत, सड़क पर बिखरीं लाशें
  • July 10, 2024 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Accident In Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर टैंकर और डबल डेकर बस में भीषण टक्कर होने से 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले लोग बिहार के रहने वाले हैं। जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें 14 पुरुष, 2 महिलाएं और दो बच्चे हैं। वहीं 30 लोग घायल बताये जा रहे हैं। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर आते ही बस कई पलटी खाने के बाद खाई में गिर गई। डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं। घायलों को अस्पताल भेजा रहा है।

बिहार से दिल्ली जा रही थी बस

जानकारी के मुताबिक बस बिहार के सिवान से दिल्ली जा रही थी। जब उन्नाव में बांगरमऊ पहुंची तो पीछे से तेज रफ़्तार से आ रही दूध से भरे टैंकर ने ओवरटेक किया। इस वजह से बस अनियंत्रित हो गई और टैंकर से टकरा गई। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बांगरमऊ इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने 18 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है।

Advertisement