Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: बीच सड़क पर वर्कआउट करते नजर आए द ग्रेट खली, ये दृश्य देख लोगों ने लिए खूब मजे

Video: बीच सड़क पर वर्कआउट करते नजर आए द ग्रेट खली, ये दृश्य देख लोगों ने लिए खूब मजे

नई दिल्ली: इन दिनों द ग्रेट खली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीच सड़क पर वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Video: बीच सड़क पर वर्कआउट करते नजर आए द ग्रेट खली, ये दृश्य देख लोगों ने लिए खूब मजे
  • July 9, 2024 9:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: इन दिनों द ग्रेट खली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीच सड़क पर वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. WWE की रिंग में विदेशी पहलवानों को छक्के छुड़ाने वाले दलीप सिंह राणा को दुनिया द ग्रेट खली के नाम से भी जानती है, जो बीते कुछ समय से अपनी मजेदार रील्स के लिए चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उनका एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें वह पुशअप्स मारते दिखाई दे रहे हैं.

बीच सड़क पर वर्कआउट

दरअसल जाने माने रेसलर ग्रेट खली इन दिनों हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में अपने पैतृक गांव धिरायना पहुंचे हैं, इसी दौरान गांव में वक्त निकालकर नेशनल हाई-वे पांवटा-शिलाई पर वे वर्कआउट करते दिखाई दिए, जिन्हें देखकर लोग गुजारिश कर रहे हैं कि अरे सर लैंडस्लाइड हो जाएगा, बक्श दीजिए.

लोगों का रिएक्शन

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि ग्रेट खली बीच सड़क पर वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. उसके साइड में कुछ गाड़ियां खड़ी हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर thegreatkhali नाम के अकाउंट से उन्होंने 7 जुलाई को पोस्ट किया था, जिसे अब तक दो लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो पर खूब कमेंट आ रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि यह खली नहीं रोड रोलर हैं. दूसरे यूजर ने लिखा कि इसी वजह से वहां पर धरती खिसक रही है.

Advertisement