Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ममता राज में त्राहि त्राहि, कहीं कमरे में, कहीं चौराहे पर रौंदी जा रही महिलाएं

ममता राज में त्राहि त्राहि, कहीं कमरे में, कहीं चौराहे पर रौंदी जा रही महिलाएं

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार हो रही हैं. उत्तर 24 परगना जिले में अब नया मामला सामने आया है. इसमें टीएमसी विधायक मदन मित्रा के करीबी जयंत सिन्हा अपने गिरोह के साथ एक लड़की के साथ मारपीट कर रहें हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से […]

Advertisement
ममता राज में त्राहि त्राहि, कहीं कमरे में, कहीं चौराहे पर रौंदी जा रही महिलाएं
  • July 9, 2024 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार हो रही हैं. उत्तर 24 परगना जिले में अब नया मामला सामने आया है. इसमें टीएमसी विधायक मदन मित्रा के करीबी जयंत सिन्हा अपने गिरोह के साथ एक लड़की के साथ मारपीट कर रहें हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है उसमें साफ दिख रहा है कि कैसे एक कमरे में कई लोग मिलकर एक लड़की की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. वे सभी लड़की को बेंत से पीट रहें हैं. दो लोग हाथ पकड़े हुए हैं और दो लोग पैर. दो युवा युवती को उल्टा कर बेरहमी से पीट रहे हैं. वह जोर जोर से चिख रही है लेकिन इन शोहदों को कोई फर्क नहीं पड़ता.

मामले पर पुलिस ने क्या कहा

ये वीडियो 8 जुलाई को सामने आया, इस वीडियों को लेकर बंगाल के बैरकपुर की पुलिस ने कहा कि यह पुराना वीडियो है, जो अभी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया गया है। इस मामले पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया है। वीडियो में दिख रहे सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दो आरोपी पहले से पुलिस की कस्टडी में हैं। ये जो वीडियों काफी पुराना है जो अभी सर्कुलेट की गई है.

11 दिन में महिला के साथ मारपीट का ये तीसरा मामला है

इससे पहले बंगाल में 27 जून और 30 जून को दो महिलाओं के साथ मारपीट की खबर सामने आई थी. 30 जून के घटना का वीडियों भी तेजी से वायरल हुआ था .आइए जानते है दोनों घटनाओं के बारे में. 30 जून को उत्तर दिनाजपुर जिले चोपड़ा इलाके का एक वीडियो सामने आया था.ऐसी घटना चार दिन में दूसरी बार हुआ था. इस वीडियों में कुछ लोग एक कपल के साथ मार-पीट कर रहे थे. उस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ताजेमुल दो अन्य लोग के साथ मिलकर महिला को बेरहमी के साथ पीट रहें. महिला दर्द से चिल्ला रहीं है लेकिन उसके बावजूद भी मारना नहीं छोड़ता है. इस दौरान भीड़ चुपचाप तमाशा देखती रही किसी ने आगे आकर कपल को बचाने की कोशिश नहीं की. बताया गया कि महिला और पुरुष के बीच कथित तौर पर अवैध संबंध थे। इसलिए ताजेमुल इस मामले में ‘त्वरित न्याय’ कर रहा था, जिसके लिए वह जाना जाता है।

इस कपल की मारपीट पर चोपड़ा के विधायक हमीदुल रहमान ने विवादित बयान दिया है और कहा कि हमारे मुस्लिम राष्ट्र के कुछ नियम कानून हैं। महिला के साथ इन नियमों के मुताबिक बर्ताव किया गया है. उन्होंने कहा कि महिला अवैध संबंध में थी, उसका कैरेक्टर सही नहीं था और वह हमारे समाज को खराब कर रही थी।

बीजेपी ने बोला हमला

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन का कुरूप चेहरा है। इस वीडियो में जो व्यक्ति महिला को पीट रहा है… वह अपनी ‘इंसाफ’ सभा के माध्यम से तुंरत न्याय देने के लिए जाना जाता है और ये व्यक्ति चोपड़ा से विधायक हमीदुर रहमान का करीबी है। उन्होंने दावा करते हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल के हर गांव में एक संदेशखाली है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप हैं।

 

27 जून के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की महिला पदाधिकारी के साथ मारपीट

कूच बिहार जिले में भाजपा पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की महिला पदाधिकारी रोशोनारा खातून को उनके घर से निकालकर सड़क पर घसीटा और उसके बाद निर्वस्त्र करके मार-पीटाई की. उसके बाद पानी में डुबाने की कोशिश की गई.इस मार पीट पर पीड़ीता ने बताया कि उन्हें टीएमसी की महिलाओ ने उन्हें नंगा किया और पानी में डुबाने की कोशिश की. उसे धमकी दी कि अगर टीएमसी में शामिल नहीं हुई तो ऐसी ही प्रताड़ित किया जाएगा

कांग्रेस ने क्या बोली

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस घटना को लेकर कहा कि चाहे महिलाओं की जाति कोई भी हो, उन पर हमला अस्वीकार्य हैं। चुनाव खत्म हो चुके हैं, नतीजा सामने आ चुका है. सत्ताधारी पार्टी ने राज्य में अधिकतर सीटें जीती हैं, तो फिर सरकार राज्य में हिंसा का सहारा क्यों ले रही है? देश में कहीं भी चुनाव के बाद बंगाल जैसे मामले नहीं होते हैं। किसी को भी महिलाओं के खिलाफ हिंसा करने का अधिकार नहीं है।
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा- एक सभ्य समाज में इस तरह की घटना शोभा नहीं देती है। SP के कहने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की। उसके बाद पीड़ित के ही एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया, यह कहां का न्याय है?

ये भी पढ़े :पश्चिम बंगाल: महिला के उन अंगों पर… बरसाई लाठियां, कांप जाएगी रुह

Advertisement