नई दिल्ली: आजकल शादियों में नए-नए अंदाज देखने को मिल रहे हैं. कभी-कभी दूल्हा-दुल्हन डांस शुरू कर देते हैं तो कभी कोई परिवार वाला अपना टशन दिखाने लगता है, लेकिन इन सबके बीच शादी में मंत्र पढ़ने वाले पंडित भी कहा पीछे रहने वाले हैं.
नई दिल्ली: आजकल शादियों में नए-नए अंदाज देखने को मिल रहे हैं. कभी-कभी दूल्हा-दुल्हन डांस शुरू कर देते हैं तो कभी कोई परिवार वाला अपना टशन दिखाने लगता है, लेकिन इन सबके बीच शादी में मंत्र पढ़ने वाले पंडित भी कहां पीछे रहने वाले हैं. एक पंडित जी ने शादी के वचनों की जगह गाने गाकर लोगों को हैरान कर दिया. पंडित जी का ये अनोखा अंदाज देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं, जिसका वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन ध्यान से सातों वचन सुन रहे होते हैं, लेकिन पंडित जी तो इन वचनों की जगह कुछ और सुनाने लगते हैं. वह एक-एक वचन को फनी अंदाज में बताते हैं कि वर-वधू ही नहीं, इसके बाद पंडित जी वचनों में गानों का तड़का लगा देते हैं, जिससे सुन वहां बैठे सभी लोग हंस पड़ते हैं. इस वीडियो में पंडित जी कहते सुनाई देते हैं कि वर, वधू से वचन मांगता है कि तू मायके मत जइयो मत जइयो मेरी जान. छठे वचन में वधू कहती है कि धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना.
View this post on Instagram
इस वीडियो को एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 23 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो पर ढेरों लोगों के कमेंट्स आए हैं. एक यूजर ने लिखा कि पंडित जी लगता है सिंगर बनना चाहते थे, लेकिन पंडित बन गए. दूसरे यूजर ने लिखा कि जो जैसा होता है वैसे ही पंडित मिलते हैं.