ये है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, लग्जरी कार से भी ज्यादा कीमत

नई दिल्ली: इस दुनिया में कई तरह के कीट पाए जाते है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कीट के बार में बताने जा रहे है, जिसकी कीमत किसी लग्जरी कार की कीमत के बराबर है. इस कीट का नाम स्टैग बीटल है. स्टैग बीटल काफी महंगा है, क्योंकि ये लकी चार्म माना जाता है. […]

Advertisement
ये है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, लग्जरी कार से भी ज्यादा कीमत

Deonandan Mandal

  • July 9, 2024 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: इस दुनिया में कई तरह के कीट पाए जाते है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कीट के बार में बताने जा रहे है, जिसकी कीमत किसी लग्जरी कार की कीमत के बराबर है. इस कीट का नाम स्टैग बीटल है. स्टैग बीटल काफी महंगा है, क्योंकि ये लकी चार्म माना जाता है. कुछ लोगों का कहना हैं कि स्टैग बीटल घर में रखने से अमीर बन जाते हैं.

हाल ही में साइंटिफिक डेटा जर्नल में किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि ये कीड़ा वन पारिस्थितिकी तंत्र में एक महत्वपूर्ण सैप्रॉक्सिलिक संयोजन का प्रतिनिधित्व करते हैं जो नर बहुरूपता के लिए जाने जाते हैं.

जीवन काल

लंदन स्थित नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के मुताबिक इन कीटों का वजन 2-6 ग्राम के बीच होता है, जिनका औसत जीवनकाल 3-7 साल होता है, वहीं नर की लम्बाई 35-75 मिमी होते हैं, जबकि मादा की लम्बाई 30-50 मिमी होती हैं. इनका उपयोग औषधीय में भी किया जाता है. स्टैग बीटल का नाम नर पर पाए जाने वाले विशिष्ट जबड़े से लिया गया है जो हिरण के सींग जैसा होता है.

कहां पाए जा सकते हैं?

स्टैग बीटल गर्म जो उष्णकटिबंधीय वातावरण में पाए जातो हैं. वे मुख्य रूप से वुडलैंड्स में रहते हैं, लेकिन पारंपरिक बागों, शहरी क्षेत्रों जैसे पार्कों में भी पाए जा सकते हैं, जहां मृत लकड़ी की मात्रा अधिक होती है.

क्या खाते हैं?

वयस्क स्टैग बीटल मुख्य रूप से पेड़ के रस जैसे मीठे तरल पदार्थों पर भोजन करते हैं. वे मुख्य रूप से अपने लार्वा चरण के दौरान जमा किए गए ऊर्जा भंडार पर निर्भर करते हैं जो अपने वयस्क को जीवनभर बनाए रखता है.

Advertisement