Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • भाई ने निकाला मैगी बनाने का नया तरीका, वीडियो देखकर घूम जाएगा दिमाग!

भाई ने निकाला मैगी बनाने का नया तरीका, वीडियो देखकर घूम जाएगा दिमाग!

भाई ने निकाला मैगी बनाने का नया तरीका, वीडियो देखकर घूम जाएगा दिमाग! Brother discovered a new way to make Maggi, your mind will wander after watching the video!

Advertisement
भाई ने निकाला मैगी बनाने का नया तरीका, वीडियो देखकर घूम जाएगा दिमाग!
  • July 9, 2024 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: शख्स ने मैगी बनाने का नया तरीका अपनाया. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. कभी इन प्लेटफॉर्म पर डांस वीडियो वायरल होते हैं तो कभी मेट्रो में सीट के लिए झगड़ते लोगों के वीडियो वायरल होते हैं. कई बार लोगों के अजीबो-गरीब काम करते हुए वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. फिलहाल एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जो बेहद अजीब तरीके से मैगी बनाता है और खाता भी है. आइए आपको बताते हैं वायरल वीडियो के बारे में.

वीडियो में क्या दिखा?

आपने मैगी तो कई जगह खाई होगी लेकिन ये रेसिपी किसी ने ट्राई नहीं की होगी. कभी आपने इसे घर पर बनाया होगा तो कभी आपने पहाड़ों में मैगी का मजा लिया होगा. लेकिन मैगी बनाने का तरीका हर जगह एक जैसा ही रहा होगा. हर जगह गैस पर बर्तन चढ़ाकर मैगी बनाई जाएगी. लेकिन क्या आपने कभी किसी को बालों में मैगी बनाते देखा है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक आदमी दूसरे आदमी के बालों में पानी, मैगी और मसाला डाल देता है. इसके बाद इसे ढककर आग से सेकते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं अंत में वह उसे खा भी लेता है.

यूज़र्स के रिएक्शन

ये वीडियो सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है. लोगों ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘यह ग्रह छोड़ने का समय है.’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 लाख 67 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इसे कतर का एक तरफ का टिकट दिलवा दो. एक अन्य यूजर ने लिखा- ई गोला अब रहने लायक नहीं रह गया है. तीसरे यूजर ने लिखा- मैंने क्या देखा?

Also read…

अंकल को Hygiene का मतलब नहीं पता, वीडियो देखकर खाने से हो जाएगी नफरत

Advertisement