हरियाणा में हुड्डा का ऐलान, दुष्यत साथ दें तो राज्यसभा सीट जेजेपी को दे देंगे!

हरियाणा में हुड्डा का ऐलान, दुष्यत साथ दें तो राज्यसभा सीट जेजेपी को दे देंगे! , If JJP gives support of all its 10 MLAs, congress will support them for Rajya Sabha MP, says Congress leader Bhupinder Singh Hooda

Advertisement
हरियाणा में हुड्डा का ऐलान, दुष्यत साथ दें तो राज्यसभा सीट जेजेपी को दे देंगे!

Vidya Shanker Tiwari

  • July 8, 2024 9:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

चंडीगढ़. हरियाणा में राज्यसभा की खाली हुई सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के बयान पर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने साफ साफ कह दिया है कि वह अपने 10 विधायकों का समर्थन दें, हम राज्यसभा सीट उनको दे देंगे.

दुष्यंत-हुड्डा में वार-पलटवार

हरियाणा में इसी साल अक्टूबर में विधानसभा का चुनाव है जिसको लेकर सियासी हलचल बढ़ी हुई है और मतदाताओं को रिझाने के लिए भाजपा, कांग्रेस, जेजेपी और इनेलो लगी है. अभी जो लोकसभा चुनाव हुआ था उसमें दीपेंद्र हुड्डा रोहतक से चुनाव जीत गये हैं और उनकी राज्यसभा सीट खाली हो गई है. जल्दी ही उस सीट के लिए चुनाव होगा. जननायक जनता पार्टी कुछ महीने पहले भाजपा सरकार से अलग हो गई थी लिहाजा वोट बैंक को संभालने के लिए कांग्रेस पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगा रही है.

कांग्रेस भाजपा से मिली हुई है: दुष्यंत

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि कांग्रेस भाजपा से मिली हुई है इसलिए राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतार रही है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चौटाला के उसी आरोप पर जवाब दिया है और तंज कस दिया है कि दुष्यंत अपने 10 विधायकों को साथ लाएं और सीट ले लें. उनके दस विधायकों के साथ आने पर सिर्फ 3 वोटों की कमी रह जाएगी.

10 एमएलए साथ लाएं, समर्थन जेजेपी को : हुड्डा

आपको बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी 10 सीटों पर जीती थी और भाजपा को समर्थन देकर सरकार बनवाई थी. खुद दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बने थे. 12 मार्च को यह गठबंधन टूट गया और इसके साथ ही जेजेपी में बिखराव शुरू हो गया. उसके कई विधायक साथ छोड़ गये. उसी पर हुड्डा तंज कस रहे हैं कि दुष्यंत अपने 10 विधायकों का समर्थन दें और सीट ले लें.

यह भी पढ़ें-

नीट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, पेपर लीक वाले सेंटर्स की जानकारी मांगी, 11 जुलाई को अगली सुनवाई

Advertisement