Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भोले बाबा का चमत्कारी पानी पीते ही जिंदा हो गई पत्नी, पति का बड़ा दावा

भोले बाबा का चमत्कारी पानी पीते ही जिंदा हो गई पत्नी, पति का बड़ा दावा

भोले बाबा का चमत्कारी पानी पीते ही जिंदा हो गई पत्नी, पति का बड़ा दावा Wife became alive after drinking miraculous water of Bhole Baba, husband's big claim

Advertisement
भोले बाबा का चमत्कारी पानी पीते ही जिंदा हो गई पत्नी, पति का बड़ा दावा
  • July 8, 2024 11:27 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Hathras Stampede Bhole Baba: उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग के बाद मची भगदड़ में हुई लोगों की मौत का मामला शांत नहीं हो रहा। भोले बाबा को लेकर रोज नई बातें सामने आ रही है। हाथरस भगदड़ कांड के बाद भी बाबा के भक्तों की भक्ति कम नहीं हो रही है। लोग इसे लेकर तरह-तरह के दावे कर रहे हैं।

जानिए मामला

इसी बीच यूपी के संभल से बाबा के एक भक्त ने बड़ा दावा किया है। बाबा के अनुयायी का कहना है कि बाबा ने उसकी मरी हुई पत्नी को जिंदा कर दिया था। संभल जिले के जुनावई थाना के काशीपुर के रहने वाले दीपक का कहना है कि वह 2020 में अपने परिवार के साथ नारायण साकार विश्व हरि के सत्संग में शामिल होने राजस्थान के दौसा गया था।

बाबा के जल से जीवित हुई पत्नी

दीपक ने कहा कि उस दिन उसकी पत्नी का करवाचौथ का व्रत था। सत्संग के दौरान ही उसकी पत्नी की मौत हो गई। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शव को अलग डाल दिया। डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया था। परिवार के लोगों ने रोना शुरू कर दिया। लेकिन तभी उन्होंने साकार विश्वहरि का मंत्र पढ़ा और बाबा के सत्संग का जल पत्नी के मुंह में डाला। जिसके बाद उसकी पत्नी जीवित हो गई। दीपक का कहना है कि उसका पूरा परिवार सूरजपाल उर्फ भोले बाबा को भगवान मानता है। उनके घर में बाबा की पूजा और आरती की जाती है।

Assam Flood: असम में बारिश की वजह से 78 लोगों की मौत, बाढ़ पीड़ितों से मिलने जाएंगे राहुल गांधी

Advertisement