• होम
  • राज्य
  • सबसे बड़े शिवभक्त हैं लालू के लाल तेज प्रताप, यकीन नहीं आ रहा तो देख लीजिए Video

सबसे बड़े शिवभक्त हैं लालू के लाल तेज प्रताप, यकीन नहीं आ रहा तो देख लीजिए Video

सबसे बड़े शिवभक्त हैं लालू के लाल तेज प्रताप, यकीन नहीं आ रहा तो देख लीजिए VideoLalu's son Tej Pratap is the biggest devotee of Shiva, if you don't believe then watch the video.

inkhbar News
  • July 8, 2024 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

पटना। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो महादेव की भक्ति में लीन दिख रहे हैं। सावन शुरू होने वाला है, इससे पहले तेज प्रताप शिवलिंग से लिपट कर महादेव का अभिषेक करा रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि तेज प्रताप शिवलिंग को कस कर पकड़े हुए हैं।

तेज प्रताप ने चढ़ाया भांग और दूध

तेज प्रताप ने वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है। वीडियो में तेज प्रताप शिवलिंग कसे लिपटे हुए हैं। एक पुजारी कलशों से शिवलिंग और तेज प्रताप पर अलग-अलग तरह के द्रव्य चढ़ा रहे हैं। जिसमें कभी दूध, भांग और गन्ने का रस शामिल है। इस दौरान तेज प्रताप एकदम शांत हैं। तेज प्रताप ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं। महादेव को गले लगाने का अर्थ है स्वयं के सबसे गहरे, सबसे गहन पहलुओं को गले लगाना। अराजकता के बीच शांति पाना महादेव को ढूंढना है।

खानदान का पाप मिटाने के लिए कर रहा ये सब

इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है इस वीडियो की सबसे अच्छी बात ये है कि तेजू भैया दूसरों की तरह एक्टिंग नहीं कर रहे हैं। एक ने तो लिखा है कि ये तो कोई बीजेपी का नेता भी रीक्रिएट नहीं कर सकता! नेक्स्ट लेवल तेजू भैया। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा है कि पूरे खानदान कें पाप मिटाने कें लिए कम से कम 48 सोमवार तक ऐसा करना पड़ेगा।

 

 

बीजेपी को धनबल का अहंकार, नहीं समझते जनता की ताकत, सीएम सुक्खू का विपक्ष पर निशाना