Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 14 में कौन ले रहा कितनी फ़ीस, जानें कौन है सबसे महंगा खिलाड़ी

‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 14 में कौन ले रहा कितनी फ़ीस, जानें कौन है सबसे महंगा खिलाड़ी

मशहूर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 14 का आगाज़ जुलाई महीने से होने वाला है. वहीं एक के बाद एक शो के प्रोमोज़ भी सामने आए है

Advertisement
how much fee in Khatron Ke Khiladi Season 14 expensive player
  • July 7, 2024 11:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

मुंबई: मशहूर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 14 का आगाज़ जुलाई महीने से होने वाला है. वहीं एक के बाद एक शो के प्रोमोज़ भी सामने आए है जो कि काफ़ी रोमांचक लग रहे है. इस सीजन में टोटल 13 कंटेस्टेंट है, जिनमें से बिग बॉस के कुछ एक्स कंटेस्टेंट के नाम भी शामिल है और लगातार लोगों में इस बात को लेकर चर्चा जारी है खतरों के खिलाड़ी 14 का हिस्सा बने सितारें रियलिटी शो के लिए कितनी रकम चार्ज कर रहे है. वहीं इस सीजन में कौन है वो कंटेस्टेंट जो कर रहा है सबसे ज़्यादा फ़ीस चार्ज, चलिए जानते है.

Khatron Ke Khiladi Season 14 Update 2024 : कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट

अभिषेक कुमार को मिल रही कितनी रकम?

फैंस अपने मनपसंद रियलिटी शो को देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है, साथ ही कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर शूट के दौरान के कुछ फोटोज़ शेयर कर रहे है, जिनमें से एक है अभिषेक कुमार। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक कुमार शो के लिए प्रति एपिसोड 8-10 लाख रुपये तक ले रहे हैं. इसके अलावा बिग बॉस 16 के फाइनलिस्ट रह चुके शालीन भनोट का वेतन प्रति सप्ताह 15 लाख रुपये तक है. ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाने वाली मशहूर एक्ट्रेस एंड कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती शो के लिए से 5-7 लाख रुपये हर हफ्ते ले रही हैं.

क्या आसिम रियाज है सबसे महंगा कंटेस्टेंट?

शो ‘भाभी जी घर है’ के लिए मशहूर, एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे हर सप्ताह 7 लाख रुपए तक फ़ीस चार्ज कर रही है. बता दें, शिल्पा शिंदे ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 14 में भाग लेने से पहले रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ और ‘झलक दिखला जा’ का भी हिस्सा रह चुकी है. इस बार वो खतरों से खेलने के लिए तैयार है. वहीं ‘छोटी सरदारनी’ उर्फ़ निमरित कौर इस रियलिटी शो के लिए 8-10 लाख रुपए ले रही है. बात करें सबसे महंगे कांटेस्ट की तो वो है आसिम रियाज जो 15-20 लाख रुपए तक ले रहे है.

 

ये भी पढ़ें: सांप के कटे हुए सिर ने किया खुद पर हमला, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश

Advertisement