Advertisement
  • होम
  • Crime
  • चोरी करने के बाद जश्न मनाने लगे चोर, कैमरे में कैद हुई सारी हरकत, वीडियो वायरल

चोरी करने के बाद जश्न मनाने लगे चोर, कैमरे में कैद हुई सारी हरकत, वीडियो वायरल

चोरी करने के बाद जश्न मनाने लगे चोर, कैमरे में कैद हुई सारी हरकत, वीडियो वायरल The thieves started celebrating after stealing, the whole act got captured on camera, the video went viral

Advertisement
चोरी करने के बाद  जश्न मनाने लगे चोर, कैमरे में कैद हुई सारी हरकत, वीडियो वायरल
  • July 7, 2024 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: आपने कभी देखा है कि कोई चोर चोरी कर के वहीं पर खुशी से जश्न मनाने लग गए हों। नहीं देखा तो ये वायरल वीडियो आपके लिए है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा मामला आज कल सुर्खियों में आया हुआ है जहां कुछ चोर जूलरी शॉप को लूटने के बाद वहीं पर खड़े होकर जश्न मनाने लगे। जिसके बाद उनकी ये हरकत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

शॉप में लूटपाट कर के मनाने लगे जश्न

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कुछ चोर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि चार-पांच चोर जूलरी शॉप में घुसे हुए हैं। वीडियो में दिखाई दे रहे सभी चोर दुकान के हर कोने में तिजोरी के साथ-साथ बाकी के सामान की तलाश कर रहे हैं। वीडियो में चोरों को शॉप के अंदर जो कुछ भी सामान दिख रहा है वह उसको अपने बैग में भरते हुए दिखाई दे रहे हैं। सामान चोरी करने के बाद और अपना मिशन पूरा करने के बाद सभी चोर शॉप के अंदर ही जश्न भी मना रहे हैं। इतना ही नहीं आप देख सकते हैं कि सभी चोर एक दूसरे को हाई फाई भी कर रहे हैं। परंतु शायद वह इस बात से अंजान हैं कि उनकी यह सभी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं है। वीडियो में आप गौर कर सकते हैं कि सभी चोरों ने एक ही तरह का ड्रेस भी पहना हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Robert Goukasian (@officialrobbieg)

 दुकान के मालिक ने की अपील

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर रॉबर्ट गौकासियन नाम के शख्स ने शेयर किया है। इस घटना से दो वीडियो शख्स ने सोशल मीडिया पर साझा किए हैं। इतना ही नहीं शख्स ने ये गुहार भी लगाई है कि इन चोरों के बारे में अगर किसी को पता चले तो वो उनसे तुरंत संपर्क करे। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो शेयर करने वाले शख्स रॉबर्ट दुकान के मालिक के बेटे हैं। उनका कहना है कि यह दुकान अमेरिका के वेस्ट हॉलीवड में स्थित है और 40 साल पुरानी है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Robert Goukasian (@officialrobbieg)

 Also Read…

क्या आपने खाई है लाल चींटियों की चटनी, महिला की ये स्पेशल रेसिपी देख के हैरान हुए लोग

Advertisement