Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बचपन से करण जौहर है बॉडी डिस्मॉर्फिया डिसऑर्डर के शिकार

बचपन से करण जौहर है बॉडी डिस्मॉर्फिया डिसऑर्डर के शिकार

फिल्मी जगत के जाने-माने प्रोड्यूसर और डारेक्टर करण जौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलसा किया है की वह बचपन से एक ऐसे बीमारी से जूझ रहे है जिससे फिल्ममेकर अपने शरीर की बनावट को लेकर असहज महसूस करते है. इंटरव्यू के दौरान करण ने बताया की उन्हें बॉडी […]

Advertisement
KARAN JOHAR
  • July 6, 2024 10:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

फिल्मी जगत के जाने-माने प्रोड्यूसर और डारेक्टर करण जौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलसा किया है की वह बचपन से एक ऐसे बीमारी से जूझ रहे है जिससे फिल्ममेकर अपने शरीर की बनावट को लेकर असहज महसूस करते है. इंटरव्यू के दौरान करण ने बताया की उन्हें बॉडी डिस्मॉर्फिया डिसऑर्डर है। बता दें, जिन्हें बॉडी डिस्मॉर्फिया डिसऑर्डर (बीडीडी) होता है वो लोग अपनी शारीरिक बनावट और वो कैसे दिख रहे है इसको लेकर हमेशा चिंतित रहते है. बीडीडी एक मानसिक विकार है जो की दुनिया भर में लगभग 2.4 फीसदी को लोगो को हैं जिनमें से एक निर्माता करण जौहर भी हैं.

बड़े साइज के कपड़ो में होते है कम्फर्टेबल

52 साल के करण जौहर ने बताया कि वो इस डिसऑर्डर के कारण बेहद विचित्र महसूस करते हैं और अपने शरीर को छुपाने के लिए अपने से बड़े साइज के कड़पे पहनते है, जिससे कि कम्फर्टेबल महसूस कर सके. अपना वज़न कम करने के बाद भी वह उस डिसऑर्डर से नहीं उबर पा रहे हैं. डॉक्टर ने बताया कि इस चीज़ से उबरने के लिए उन्होंने मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल की भी सहायता ली है.

एंग्जायटी अटैक भी आते हैं : करण

बचपन का एक किस्सा शेयर करते हुए करण ने बताया जब वह 8 साल के थे तब से वह खुद को बॉडी शेम करते थे, और दोस्तों के साथ पूल में जाने से हिचकिचाते थे. जिस दौरान उन्हें एंग्जायटी अटैक भी आ चुके हैं और वह दवाईयों के सहारे इससे लड़ रहे हैं. साथ ही साथ कई बार मेन्टल थैरेपी का सहारा भी ले चुके है. बता दे, कॉफी विथ करण ने 8 वें सीजन में करण इस बात का ज़िक्र भी कर चुके हैं कि वो दवाईयों के सहारे जी रहे हैं.

Video: फूलों की सेज पर सामने आया ‘वाइब्रेशन बाबा’, करतब देख हंसी नहीं रुकेगी!

कुत्ते को पहनाया 2.5 लाख की सोने की चेन, उड़ी नींद

Advertisement