Advertisement

हाथरस भगदड़ कांड पर ITV के सर्वे में बोले लोग मदद के नाम पर पाखंड कर रहा है बाबा!

लखनऊ: हाथरस भगदड़ कांड ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है, यहां 2 जुलाई को 'नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा' के सत्संग के दौरान ऐसी भगदड़ मची कि 121 लोग काल के गाल में समा गए.

Advertisement
हाथरस भगदड़ कांड पर ITV के सर्वे में बोले लोग मदद के नाम पर पाखंड कर रहा है बाबा!
  • July 6, 2024 9:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: हाथरस भगदड़ कांड ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है, यहां 2 जुलाई को ‘नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा’ के सत्संग के दौरान ऐसी भगदड़ मची कि 121 लोग काल के गाल में समा गए. वहीं अभी भी कई लोग घायल हैं जो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. इस भगदड़ कांड के बाद से फरार बाबा नारायण साकार हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ ने पहली बार कैमरे के सामने आकर अपना बयान जारी किया है. भोले बाबा ने 2 जुलाई को सत्संग के दौरान घटी भगदड़ की घटना से खुद को व्यथित और आहत बताया है. भोले बाबा का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि उपद्रवियों को छोड़ा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए जिसका लोगों ने चौंकाने वाला जवाब दिया.

Q. फ़रार बाबा अब हाथरस भगदड़ कांड में पीड़ितों के लिए इंसाफ़ की अपील कर रहा है, आपकी राय

बाबा का एक और पाखंड- 17.00%
बाबा की गिरफ़्तारी हो- 32.00%
सख़्त से सख़्त सज़ा मिले- 22.00%
प्रवचन पर आजीवन पाबंदी- 20.00%
कह नहीं सकते- 9.00%

Q. हाथरस में भगदड़ की घटना को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, आप क्या मानते हैं?

भगदड़ महज़ हादसा- 43.00%
भगदड़ के पीछे साज़िश- 25.00%
अपराधिक घटना- 28.00%
कह नहीं सकते- 4.00%

Q. अखिलेश यादव का आरोप है कि पुलिस-प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रहा है, आपकी राय

सही बयान- 33.00%
ग़लत बयान- 41.00%
सियासी रंग देने की कोशिश- 21.00%
कह नहीं सकते- 5.00%

Q. क्या बाबा साकार हरि को राजनीतिक दलों की तरफ़ से फ़ंडिंग की जा रही थी?

हाँ- 64.00%
नहीं- 24.00%
कह नहीं सकते- 12.00%

Q. क्या उत्तर प्रदेश सरकार को अंधविश्वास निर्मूलन के लिए सख़्त क़ानून बनाना चाहिए?

हाँ- 93.00%
नहीं- 4.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

Also read…

राशिफल: आज इन राशियों के लोग रहें सावधान, हो सकता है नुकसान

Advertisement