नई दिल्ली: टेक्निकल दुनिया में अक्सर लोग कैश की जगह ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं, लेकिन इसमें ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ गए हैं.
नई दिल्ली: टेक्निकल दुनिया में अक्सर लोग कैश की जगह ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं, लेकिन इसमें ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ गए हैं. लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए एक से एक तरीका मार्केट में आ गया है. कुछ तरीकों को देखने के बाद उसपर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है. इसी तरह के मामले में दो शख्स इंदौर में पकड़े गए है, जो ऑनलाइन पेमेंट करने के नाम पर दुकानदारों को बेवकूफ बना रहे थे.
बताया जा रहा है कि दो लड़कों के पास से नकली फोनपे ऐप मिला, ये दोनों लड़के दुकानों में खूब शॉपिंग करते थे और ऐप के जरिए पेमेंट करते थे. वहीं कोड स्कैन करने के बाद इसमें बॉस अमाउंट डाला जाता है. नॉर्मल पिन डालने के बाद पेमेंट मैसेज भी स्क्रीन पर दिखने लगता है जो कि दुकानदार के खाते में पैसे नहीं जाते है. दरअसल, ये सबकुछ नकली ऐप से पेमेंट किए जाने का खेल है.
मार्केट में कई तरह के नकली पेमेंट ऐप इन दिनों आ चुके हैं. फोनपे भी इससे दूर नहीं है. आपको सोशल मीडिया पर कई ऐसे लिंक मिल जाएंगे जिसके माध्यम से आप इस नकली ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद इस ऐप से दुकानदारों को आसानी से बेवकूफ बना सकते है. इस ऐप से आप दुकानदार का स्कैनर स्कैन करेंगे, जिसके बाद अमाउंट डालेंगे. फिर पिन डालने के बाद स्क्रीन पर पेमेंट का मैसेज आएगा, जिसमें ना तो खाते से पैसे कटेंगे और ना तो दुकानदार के खाते में पैसे जाएंगे.
Also read…