गांधीनगर: गुजरात के सूरत में एक छह मंजिला इमारत के गिरने से करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जबकि 5 लोगों की अभी भी बिल्डिंग के मलबे में दबे होने की आशंका है.
गांधीनगर: गुजरात के सूरत में एक छह मंजिला इमारत के गिरने से करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जबकि 5 लोगों की अभी भी बिल्डिंग के मलबे में दबे होने की आशंका है. जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान जारी है. वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके में बारिश के दौरान 6 मंजिला इमारत गिर गई है. इस इमारत की हालत बहुत खराब थी इसके बावजूद भी यहां करीब 15 से 20 लोग रहे रहे थे. बिल्डिंग के गिरने के बाद स्थानीय लोग तुरंत पहुंचे और दबे हुए लोगों को बचाने की कोशिश की. इसी बीच प्रशासन को भी इसकी जानकारी दे दी गई. वहीं प्रशासन की तरफ से दमकलकर्मियों को मौके पर पहुंचाया गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत बहुत जर्जर हो चुकी थी, इसके बावजूद भी इसमें कुछ लोगों के रहने की खबरें सामने आई थीं. बिल्डिंग के गिरने के बाद से इलाके में पुलिसबल तैनात किया गया है और बचाव अभियान जारी है. फिलहाल दमकलकर्मी मलबा हटाने का काम कर रहे हैं.
Also read…