Advertisement

आसमान में से गिरा आग का गोला, वीडियो को देखकर दहल जाएंगे…

नई दिल्ली: आपने आग के गोला तो देखा ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी आसमान से गिरता हुआ, आग का गोला देखा है. अगर नहीं देखा है, तो आप इस वायरल वीडियो में देख सकते है. दरअसल, ये आग का गोला तुर्की में आसमान में से गिरता हुआ देखा गया है. आसमान में चमकते हुए, […]

Advertisement
ball of fire fell from the sky you will be shocked after watching the video
  • July 6, 2024 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: आपने आग के गोला तो देखा ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी आसमान से गिरता हुआ, आग का गोला देखा है. अगर नहीं देखा है, तो आप इस वायरल वीडियो में देख सकते है. दरअसल, ये आग का गोला तुर्की में आसमान में से गिरता हुआ देखा गया है. आसमान में चमकते हुए, उल्कापिंड को किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

गुजर रहा था

 

वीडियो में आप देख सकते है कि, जब अल्कापिंड बादलों के ऊपर से गुजर रहा था, तो उस समय आसमान में हरे रंग की चमक से प्रकाशित हो गया था. हालांकि, अभी तक इस वस्तु की उत्पत्ति के बारे में आधिकारिक व्याख्या नहीं दी है.

 

 

खगोलीय वस्तु है

 

बता दें कि, उल्कापिंड या मेटियो राइट एक ऐसी खगोलीय वस्तु है, दो अंतरिक्ष में गुजरती है… यह अकसर ग्रह या क्षुद्रग्रह के टुकड़े होते हैं, जो धरती के वायुमंडल में प्रवेश करते हैं और वायु घर्षण के कारण जल जाते हैं. जब इसे आप आसमान में देखेंगे, तो ये एक चमकदार रेखा के रूप में दिखाई देता है. जिसे हम उल्का या शूटिंग स्टार कहते हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: कुत्ते की दरियादिली ने जीता सबका दिल, बिल्ली के बच्चे को भूख से तड़पता देख दिया अपना खाना…

 

Advertisement