Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: आंखों पर चश्मा और गले में चेन पहने ये मॉडल चिम्पैन्जी कर रहा इंसानों को फेल

Video: आंखों पर चश्मा और गले में चेन पहने ये मॉडल चिम्पैन्जी कर रहा इंसानों को फेल

आंखों पर चश्मा और गले में चेन पहने ये मॉडल चिम्पैन्जी कर रहा इंसानों को फेल This model chimpanzee wearing glasses and a chain around his neck is making humans fail

Advertisement
Video: आंखों पर चश्मा और गले में चेन पहने ये मॉडल चिम्पैन्जी कर रहा इंसानों को फेल
  • July 6, 2024 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक चिंपैंजी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. लोगों ने पहली बार चिंपैंजी को ऐसे स्वैग में देखा था. जिसके बाद वीडियो पर कमेंट करने वालों की बाढ़ आ गई. ऐसा कहा जाता है कि चिंपैंजी के पास भी इंसानों की तरह दिमाग होता है। उनके पास फोटोग्राफिक मेमोरी भी है। जिससे वह पलक झपकते ही किसी को भी अपने दिमाग में बैठा सकता है। हाल ही में इस बात को सच साबित करता हुआ एक चिंपैंजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक चिंपैंजी इंसानों की नकल करते हुए मॉडल बन गया है. मॉडल चिंपैंजी का स्वैग देख लोगों की आंखों में आंसू आ गए.

मॉडल चिम्पैन्जी का वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चिंपैंजी ने गले में सोने की चेन पहनी हुई है और आंखों पर चश्मा भी पहना हुआ है. दिखने में यह चिंपैंजी किसी मॉडल से कम नहीं लगता है। आज तक आपने लोगों को सूट-बूट पहनकर स्टाइल और फैशन करते देखा होगा, लेकिन इस चिंपैंजी को देखने के बाद आप इसके स्वैग के बारे में क्या कहेंगे। इससे पहले कि आप कुछ कहें, आप चिंपैंजी को देखकर ही चौंक जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Limbani (@limbanizwf)

यूज़र्स के रिएक्शन

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @limbanizwf नाम के पेज से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके थे और हजारों लोगों ने लाइक किया था. वहीं कई लोग इस वीडियो पर मजे ले रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. ज्यादातर लोगों का कहना था कि ये कोई चिंपैंजी नहीं बल्कि असली मॉडल लग रहा है. वहीं, कुछ अन्य लोगों का कहना है कि चिंपैंजी का ऐसा स्वैग आज तक किसी ने नहीं देखा है. वहीं कई अन्य लोगों को चिंपैंजी वाला लुक काफी पसंद आया.

Also read…

Video: सिंगापुर की सड़कों पर मराठी कपड़ों में निकली आंटी, फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ी भीड़

Advertisement