ईरान के नए राष्ट्रपति बने मसूद पजशकियान, प्रतिद्वंदी जलीली को 30 लाख वोटों से हराया

नई दिल्ली: ईरान को नया राष्ट्रपति मिल गया है. मसूद पजशकियान ईरान के 9वें राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को 30 लाख से ज्यादा वोटों से मात दी है. बता दें कि ईरान में शुक्रवार (5 जुलाई) को दूसरे चरण का मतदान हुआ था, जिसमें करीब 3 करोड़ […]

Advertisement
ईरान के नए राष्ट्रपति बने मसूद पजशकियान, प्रतिद्वंदी जलीली को 30 लाख वोटों से हराया

Vaibhav Mishra

  • July 6, 2024 10:02 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: ईरान को नया राष्ट्रपति मिल गया है. मसूद पजशकियान ईरान के 9वें राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को 30 लाख से ज्यादा वोटों से मात दी है. बता दें कि ईरान में शुक्रवार (5 जुलाई) को दूसरे चरण का मतदान हुआ था, जिसमें करीब 3 करोड़ लोगों ने वोट डाला था.

पजशकियान को मिले 1.64 करोड़

ईरानी मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव में मसूद पजशकियान को 1.64 करोड़ वोट मिले, वहीं उनके विरोधी जलीली को 1.36 करोड़ वोट हासिल हुए हैं. बता दें कि 5 जुलाई को करीब 16 घंटे तक चली वोटिंग में ईरान की करीब 50% जनता यानी 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट डाला था. आधिकारिक समय के मुताबिक, वोटिंग शाम 6 बजे खत्म हो जानी थी, लेकिन बाद में इसे रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया था.

राष्ट्रपति रईसी की मौत के बाद चुनाव

गौरतलब है कि, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की 19 मई को हेलिकॉप्टर हादसे मौत हो गई थी. जिसके बाद देश में राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा हुई. इससे पहले इसी साल फरवरी में ईरान में राष्ट्रपति के लिए चुनाव हुए थे. इस इलेक्शन में जीत हासिल कर इब्राहिम रईसी दोबारा देश के राष्ट्रपति बने थे.

यह भी पढ़ें-

ईरान की चौंकाने वाली हकीकत, महिलाएं क्यों नहीं बन सकतीं राष्ट्रपति? जानिए पीछे का रहस्य!

Advertisement