पंजाब में शिवसेना नेता पर निहंग सिखों ने तलवार से किया हमला, पुलिस ने हमलावरों को 6 घंटे में दबोचा

पंजाब के लुधियाना में शिवसेना (टकसाली) नेता संदीप थापर पर शुक्रवार, 5 जुलाई की दोपहर को निहंग सिखों के एक ग्रुप ने तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में शिवसेना नेता बुरी तरह घायल हो गए हैं. पुलिस ने हमला करने वाले निहंग सिखों को गिरफ्तार कर लिया है.  संदीप थापर 5 जुलाई की […]

Advertisement
पंजाब में शिवसेना नेता पर निहंग सिखों ने तलवार से किया हमला, पुलिस ने हमलावरों को 6 घंटे में दबोचा

Aniket Yadav

  • July 5, 2024 10:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago
पंजाब के लुधियाना में शिवसेना (टकसाली) नेता संदीप थापर पर शुक्रवार, 5 जुलाई की दोपहर को निहंग सिखों के एक ग्रुप ने तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में शिवसेना नेता बुरी तरह घायल हो गए हैं. पुलिस ने हमला करने वाले निहंग सिखों को गिरफ्तार कर लिया है. 
संदीप थापर 5 जुलाई की दोपहर बीजेपी नेता रविंद्र अरोड़ा की स्मृति समारोह में शामिल होने अस्पताल पहुंचे थे. निहंग सिख अस्पताल के बाहर ही संदीप का इंतजार कर रहे थे, जैसे ही वो अस्पताल से बाहर अपनी स्कूटी से निकलते हैं उन पर घात लगाए बैठे निहंग सिख तलवारों से हमला कर देते हैं. इस दौरान संदीप थापर सिखों के सामने हाथ भी जोड़ते हैं लेकिन वो नही माने और हमला करते रहे. हमले में घायल हुए संदीप थापर को गंभीर चोटें आई हैं. हमला करने के बाद निहंग सिख वहां से निकल गए और छिप गए. हालांकि अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ जारी है. 

आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

शिवसेना नेता संदीप थापर पर दोपहर के करीब हमला हुआ था. हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद वहां से भाग गए थे. पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही वो हमलावरों की खोजबीन में जुट गई, और हमले के महज 6 घंटे के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, और एक आरोपी की तलाश जारी है. संदीप थापर पर हुए हमले के बाद हिंदू संगठनों में काफी रोष है. हिंदूवादी संगठनों ने घटनाक्रम को देखते हुए लुधियाना बंद करने का अह्वान किया है. 

साल 2022 में भी शिवसेना (टकसाली) नेता की हुई थी हत्या

पंजाब की हिंदूवादी पार्टी शिवसेना (टकसाली) के नेता सुधीर सूरी की साल 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोली लगने के समय वो पंजाब के अमृतसर के गोपाल मंदिर के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे थे. सुधीर सूरी पर कई धर्मों पर विवादित बयान देने का आरोप था और उनके खिलाफ एसी-एसटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज था. इन सब के मद्देनजर पंजाब सरकार ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई थी. सुधीर सूरी की सुरक्षा में पंजाब पुलिस के 15 जवानों को तैनात किया गया था.
Advertisement