Advertisement

वर्ल्ड चैम्पियन्स पर पैसों की बारिश, BCCI के 125 करोड़ के बाद महाराष्ट्र सरकार भी देगी 11 करोड़ रुपए

महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार, 5 जुलाई को टी20 विश्व कप 2024 विजेता भारतीय टीम को 11 करोड़ रुपए देने का एलान किया है. महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले, विश्व कप स्क्वाड में चुने गए 4 खिलाड़ियों को राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मिलने के लिए अपने आवास पर भी आमंत्रित भी किया […]

Advertisement
वर्ल्ड चैम्पियन्स पर पैसों की बारिश, BCCI के 125 करोड़ के बाद महाराष्ट्र सरकार भी देगी 11 करोड़ रुपए
  • July 5, 2024 7:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago
महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार, 5 जुलाई को टी20 विश्व कप 2024 विजेता भारतीय टीम को 11 करोड़ रुपए देने का एलान किया है. महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले, विश्व कप स्क्वाड में चुने गए 4 खिलाड़ियों को राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मिलने के लिए अपने आवास पर भी आमंत्रित भी किया था.

महाराष्ट्र सीएम ने किया आमंत्रित

महाराष्ट्र के लिए घरेलू मैच खेलने वाले रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आमंत्रण भिजवाया था, जिसके बाद चारों खिलाड़ी शुक्रवार, 5 जुलाई को मिलने पहुंचे. खिलाड़ियों के अलावा टीम इंडिया के बॉलिंग कोच भी सीएम शिंदे से मिलने पहुंचे. सीेएम एकनाथ शिंदे ने खिलाड़ियों को भगवान गणेश की मूर्ति और शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया. 

बीसीसीआई ने किया 125 करोड़ का एलान

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के टी20 विश्व कप जीतने की खुशी में 125 करोड़ देने का एलान किया था. ये पैसा सभी खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के सभी सदस्यों के बीच बांटा जाएगा. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने भी विश्व विजेता भारतीय टीम को 11 करोड़ देने का एलान कर दिया है.
Advertisement