Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: शख्स ने झाड़ू और साइकिल से पूरा किया हैरी पॉटर बनने का सपना! फ्लिपकार्ट ने भी किया कमेंट

Video: शख्स ने झाड़ू और साइकिल से पूरा किया हैरी पॉटर बनने का सपना! फ्लिपकार्ट ने भी किया कमेंट

शख्स ने झाड़ू और साइकिल से पूरा किया हैरी पॉटर बनने का सपना! फ्लिपकार्ट ने भी किया कमेंट Man fulfills dream of becoming Harry Potter with broom and bicycle! Flipkart also commented

Advertisement
  • July 5, 2024 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: एक शख्स ने अपनी गजब की दिमाग लगाई जिसे देखने के बाद आपको हैरीपोर्टर की याद आएगी। ऐसा ही वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हमारे देश में जुगाड़ करने वालों की बिलकुल भी कमी नहीं है. ऐसी वीडियो हर किसी को पसंद आ जाता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही शख्स के जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. चलिए फिर आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या दिख रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

एक शख्स ने अपने दिमाग का इस्तेमाल कर एक अनोखी बाइक बनाई है. इस बाइक में एक पहिया आगे और एक पहिया पीछे है. शख्स ने पिछले पहिये को कई झाडूओं से ढक दिया है. इतना ही नहीं हैंडल के ऊपर से एक छड़ी भी हटा दी गई है. इसके अलावा बैठने के लिए छोटी साइकिल की सीट लगाई गई है. अब इस बाइक को देखते ही आपको हैरी पोर्टर और उसकी झाड़ू की याद आ जाएगी. इतना सब करने के बाद शख्स उस बाइक पर बैठकर सड़क पर घूमता नजर आ रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMRAN KHATRI (@imran_soyla)

यूज़र्स के रिएक्शन

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर imran_soyla नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- क्या बात है, वाह, मुझे एक सवारी चाहिए प्लीज. एक अन्य यूजर ने लिखा- ये हैरी पोर्टर नहीं, हैरी पॉटर है. तीसरे यूजर ने लिखा- सड़क साफ करने का तरीका काफी कैजुअल है. इंटरनेट यूजर्स के अलावा फ्लिपकार्ट और स्विगी ने भी कमेंट किया है. स्विगी इंस्टा ने लिखा- इस तरह मैं 10 मिनट में कहीं भी पहुंच जाता हूं. वहीं फ्लिकार्ट ने लिखा- क्या मुझे आपके लिए हेलमेट ऑर्डर करना चाहिए? फ्लिपकार्ट ने दूसरे कमेंट में लिखा- और मैं सोच रहा था कि कोई इतनी सारी झाड़ू क्यों खरीद रहा है.

Also read…

Video: इस दीदी के आगे ढिंचैक पूजा भी फेल! गाना सुनकर अपने कान बंद कर लेंगे

Advertisement