वेश्यालय की छत पर रहकर पढ़ने वाला बना इंग्लैंड का प्रधानमंत्री

भारतीय मूल के ऋषि सुनक इंग्लैंड का आम चुनाव हार गए हैं।  

लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने हैं।  

स्टॉर्मर ब्रिटेन के 58वें प्रधानमंत्री बनेंगे।  

उनकी लेबर पार्टी ने  650 में से 410 सीटें पर जीत हासिल की है।  

स्टॉर्मर का बचपन संघर्षों में बीता है। उनके पिता एक मजदूर थे जबकि मां को दुर्लभ बीमारी थी।  

कम पैसे होने की वजह से स्टॉर्मर वेश्यालय की छत पर रहकर पढ़ाई किया करते थे।