Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बाप रे! टूटी टांग के साथ सिर भी फूटा, वीडियो देखकर रह जाएंगे शॉक्ड

बाप रे! टूटी टांग के साथ सिर भी फूटा, वीडियो देखकर रह जाएंगे शॉक्ड

बाप रे! टूटी टांग के साथ सिर भी फूटा, वीडियो देखकर रह जाएंगे शॉक्ड Oh my god! Along with the broken leg, the head also broke, you will be shocked after watching the video

Advertisement
  • July 5, 2024 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर कई अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते है। इन वीडियो को देखने के बाद न चाहते हुए भी आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स के साथ कुछ ऐसा होता है जिसको देख के आप हैरान तो होंगे ही परंतु अपनी हंसी भी रोक नहीं पाएंगे।

चाचाजी का फूटा सर और पैर

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स किसी शॉप में कुर्सी पर बैठा हुआ है और बड़े आराम से अपना मोबाइल चला रहा है। इतने में एक और शख्स दुकान में आता है और दुकान के शटर के बीचो-बीच लोहे का रॉड रख देता है। शख्स ने रॉड सही तरीके से नहीं रखी होती जिसके कारण वह रॉड सीधा कुर्सी पर बैठे शख्स की टांग पर जा गिराती है। रॉड के अचानक इतनी जोर से गिरने के कारण वह शख्स दर्द से तड़पने लगता है। इतना ही नहीं वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुर्सी पर बैठे-बैठे चाचाजी को दोहरी मार पड़ती है। दरअसल जिसने रॉड लगाया था वो उन्हें बचाने वहां आता है। इसके बाद वह दोबारा रॉड को उसी जगह पर लगा देता है जिससे रॉड फिर से गिर जाती है और पैर की चोट को सहला रहे शख्स के सिर पर आ गिरती है। सोशल मीडिया पर वायरल यह अजीबो-गरीब वीडियो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कुछ ही पलों के अंदर शख्स को दो बार भयंकर चोटें लगीं, जिसको देखने के बाद लोग उनको बोल रहे हैं कि शायद चाचाजी का दिन ही खराब था। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर somsaini2213 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है। वायरल हुए इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है। वीडियो पर लोगों ने जमकर मजेदार कमेंट कर के अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Somvəəŕ Saìńì (@somsaini2213)

Also Read…

भाई के एक्सपेरिमेंट को सलाम, ट्रैक्टर के पहिये से बनाया पल्सर का नया मॉडल 

Advertisement