Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • भाई के एक्सपेरिमेंट को सलाम, ट्रैक्टर के पहिये से बनाया पल्सर का नया मॉडल

भाई के एक्सपेरिमेंट को सलाम, ट्रैक्टर के पहिये से बनाया पल्सर का नया मॉडल

भाई के एक्सपेरिमेंट को सलाम, ट्रैक्टर के पहिये से बनाया पल्सर का नया मॉडल Salute to brother's experiment, new model of Pulsar made from tractor wheel

Advertisement
  • July 5, 2024 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: ऐसे वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं, लेकिन इसके पीछे का पहिया देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है. एक वो लोग जो खाली समय में जुगाड़ करते हैं और दूसरे वो जो खाली समय में अच्छी गाड़ियों के साथ अजीबोगरीब प्रयोग करते हैं। ऐसे लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो में आपने जुगाड़ देखा होगा तो कुछ वीडियो में आपने एक्सपेरिमेंट देखे होंगे. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बाइक के साथ एक अजीब प्रयोग देखने को मिला है. आइए आपको बताते हैं इस वीडियो के बारे में.

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

आप सभी ने बाइक तो जरूर चलाई होगी. कुछ लोगों ने ट्रैक्टर चलाया होगा और अगर नहीं चलाया होगा तो देखा भी होगा. आप सभी जानते हैं कि दोनों गाड़ियों के पहियों में कितना अंतर होता है। अब सोचिए अगर किसी बाइक में ट्रैक्टर का पहिया लगा दिया जाए तो बाइक कैसी दिखेगी। ऐसी ही एक बाइक वीडियो में भी नजर आई जो अब वायरल हो रही है. जुगाड़ की मदद से एक शख्स ने अपनी बाइक का पिछला पहिया निकालकर उसमें ट्रैक्टर का पहिया जोड़ दिया है. इसके बाद वह सड़क पर बाइक चलाते नजर आ रहे हैं.

इस ID पर देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर akhil_bhartdwaj नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा यह पल्सर का नया मॉडल है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख 73 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा- शास्त्रों में इसे ही मूर्खता कहा गया है. एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई ये तुम्हें बारिश में कीचड़ में नहला देगा. तीसरे यूजर ने लिखा- अब आगे का पहिया उठाकर दिखाओ. चौथे यूजर ने लिखा- ट्रेन का टायर लगवा लो, कभी पंक्चर नहीं होगा. एक यूजर ने लिखा- उन्हें ये भी बताना चाहिए था कि इससे क्या फायदा होगा.

also read…

CA Result 2024 Date: 11 जुलाई को आएगा CA इंटर फाइनल का रिजल्ट, इन स्टेप्स को फॉलो करके करें चेक

Advertisement