Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • शिफ्टिंग का नया अंदाज़ वायरल वीडियो में घर हवा में उठा कर किया शिफ्ट!

शिफ्टिंग का नया अंदाज़ वायरल वीडियो में घर हवा में उठा कर किया शिफ्ट!

Viral Video: सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते वक्त आपको कभी भी कुछ ऐसा दिख सकता है जो आपकी आंखों को विश्वास नहीं होगा। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पूरा घर हवा में उठाकर शिफ्ट किया जा रहा है। ये जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर […]

Advertisement
शिफ्टिंग का नया अंदाज़ वायरल वीडियो में घर हवा में उठा कर किया शिफ्ट!
  • July 4, 2024 9:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Viral Video: सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते वक्त आपको कभी भी कुछ ऐसा दिख सकता है जो आपकी आंखों को विश्वास नहीं होगा। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पूरा घर हवा में उठाकर शिफ्ट किया जा रहा है। ये जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर आपकी आंखें भी चौंधिया जाएंगी। आपने अब तक लोगों को सामान शिफ्ट करते हुए देखा होगा, लेकिन इस वीडियो में एक पूरा घर ही शिफ्ट होता नजर आ रहा है। एक बड़े से क्रेन की मदद से पूरा घर हवा में उठाकर दूसरी जगह ले जाया जा रहा है। यह दृश्य सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

देखे वीडियो

वीडियो की लोकप्रियता

यह वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर @Superoverr नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, “भाई ने होम डिलीवरी को ज्यादा ही सीरियस ले लिया।” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 63 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये तो रोबोट का चिट्टी लगता है।” दूसरे ने लिखा, “ये कैसे हो सकता है?” तीसरे ने लिखा, “घर भी डिलीवर होने लगा क्या अब?” एक और यूजर ने लिखा, “इंडिया में भी आ गया है, क्या बात है, यह सबसे अच्छी चीज होगी।”

यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि तकनीक ने हमें कितनी दूर तक पहुंचा दिया है। अब घर शिफ्ट करने का यह नया तरीका लोगों को हैरान कर रहा है। यह देखने में जितना अद्भुत है, उतना ही यह यह दिखाता है कि भविष्य में तकनीक हमें और क्या-क्या चमत्कार दिखा सकती है।

 

ये भी पढ़ें: ट्रेन के साथ सेल्फी लेते हुए पटरी पर गिरी महिला, फिर जो हुआ उसे देखकर मचा हड़कंप

Advertisement